रांची: राजधानी में साइबर अपराधी एक मुर्गा की डिलीवरी के नाम पर भी लोगों से ठगी कर ले रहे हैं. मुर्गा डिलीवरी के नाम पर ठगी का यह मामला रांची के अरगोड़ा इलाके से जुड़ा हुआ है. अरगोड़ा के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी के रहने वाले महावीर होरो नाम के युवक से साइबर अपराधियों ने इसी तरह से झांसा देकर 95 हजार रुपए की ठगी कर ली है.
मूलरूप से खूंटी के रहने वाले महावीर ने इस संबंध में अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. महावीर ने पुलिस को बताया कि 13 दिसंबर को उन्हें मुर्गा खाने की इच्छा हुई. अपने पड़ोसी अनिल उरांव से उन्होंने मुर्गा वाले का मोबाइल नंबर लिया और फिर उस नंबर से ऑनलाइन एक मुर्गा बुक कराया. जिसके बाद उन्होंने गूगल पे के माध्यम से पांच सौ रुपए का भुगतान भी कर दिया. कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि आपका पार्सल जल्द पहुंच जाएगा.
इस बीच तथाकथित साइबर अपराधी ने महावीर को फोन कर कहा कि आप अपने जिस नंबर पर ₹500 ट्रांसफर किए हैं उसमें 1960 रुपए और ट्रांसफर कर दीजिए इस राशि की भुगतान पार्सल पहुंचने पर कर दी जाएगी. महावीर ने राशि ट्रांसफर कर दी. कुछ देर बाद उन्हें फिर से एक व्यक्ति ने फोन किया और कहा कि गलती से राशि दूसरे खाते में चली गई है, इसलिए फिर से 1960 रुपए ट्रांसफर कर दें. सभी राशि उन्हें पार्सल पहुंचने पर मिल जाएगी. इसी बीच अचानक महावीर के खाते से धीरे-धीरे कर 95 हजार रुपये कट गए.
पैसे मांगने पर मांगे 18 हजार: महावीर ने जब उसी नंबर पर फोन कर अपने पैसे वापस मांगे तो उधर से यह कहा गया कि 18000 दोगे तभी पैसे वापस मिलेंगे. इसके बाद महावीर को समझ में आ गया कि वह साइबर क्रिमिनल्स का शिकार हो गया है. इसके बाद महावीर अरगोड़ा थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया. वहीं दूसरी तरफ मामला दर्ज होने के बाद अरगोड़ा पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें-
झारखंड के रेलवे क्वार्टर से तमिलनाडु के व्यक्ति को लगाया चूना, पुलिस ने प्रतिबिंब एप के जरिए दबोचा
दुमका में दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, साइबर ठगी से अर्जित पांच लाख रुपए बरामद