ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस को लेकर राजधानी के ट्रैफिक रूट में बदलाव, घर से निकलने से पहले जान लें ये डिटेल

author img

By

Published : Aug 13, 2023, 10:47 PM IST

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रांची के ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है. इसे लेकर ट्रैफिक एसपी ने आदेश जारी कर दिया है. भारी वाहनों का प्रवेश बंद के साथ ही शहर भर में गाड़ियों की पार्किंग के लिए स्थान सुनिश्चित किया गया है.

Changes in traffic route of Ranchi
Changes in traffic route of Ranchi

रांची: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मोरहाबादी मैदान में झंडोत्तोलन करेंगे. झंडोत्तोलन कार्यक्रम को लेकर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव को लेकर ट्रैफिक एसपी के द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Jharkhand News: स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां जोर-शोर से शुरू, योगी की पुलिस भी होगी परेड में शामिल

भारी वाहनों पर लगाया गया ब्रेक: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार को सुबह छह बजे से रात के दस बजे तक राजधानी में भारी वाहनों की नो एंट्री होगी. मंगलवार को बड़े वाहनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं. इससे संबंधित आदेश ट्रैफिक एसपी हारिश बिन जमा ने जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार मोरहाबादी स्थित कार्यक्रम स्थल पर सफेद और नारंगी पास वाले वाहन प्रवेश कर सकेंगे. अन्य वाहनों को कार्यक्रम स्थल से दूर वाहन खड़ी करनी होगी. कार्यक्रम स्थल के लिए मोहरहाबादी में 15 ड्रॉप गेट लगाए गए हैं. पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है.

यहां होगी वाहनों की पार्किंग:

  1. मुख्यमंत्री का कारकेड एवं वीवीआईपी वाहनों का पार्किंग मुख्य मंच के पीछे बने पार्किंग स्थल पर होगा.
  2. पदाधिकारियों की गाड़ियां मुख्य मंच के पीछे नीलांबर-पितांबर पार्क के पास बने पार्किंग स्थल में होगा.
  3. वीआईपी पासयुक्त वाहन मुख्य मंच के पश्चिम में बने पार्किंग स्थल में पार्क करने की व्यवस्था की गई है.
  4. मीडियाकर्मियों की गाड़ियां हॉकी स्टेडियम बापू वाटिका के सामने स्थित आर्मी ग्राउंड से सटे पार्क करने की व्यवस्था की गई है.

यहां के बाद होगी नो एंट्री:

  1. जमशेदपुर से रांची के लिए दुर्गा सोरेन चौक नामकुम.
  2. जमशेदपुर से सदाबहार चौक के रास्ते कुसई घाघरा.
  3. पतरातू से रांची के लिए चांदनी चौक.
  4. बूटी मोड़ से रांची बाया बरियातू से बूटी मोड़.
  5. बोड़ेया-रांची रोड के लिए बोड़ेया.
  6. चाईबासा, खूंटी से रांची के लिए बिरसा चौक.
  7. गुमला सिमडेगा से अरगोड़ा के रास्ते रांची के लिए कटहल मोड़.
  8. पलामू लोहरदगा से रांची के लिए आइटीआई बस स्टैंड.

समारोह स्थल तक ऐसे पहुंचेंगी गाड़ियां:

  1. मुख्यमंत्री, सासंद, विधायक और उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की गाड़ियां एटीआई मोड़, सिदो कान्हू पार्क से रांची कॉलेज, स्टेट गेस्ट हाउस, से बांये मुड़कर वीवीआईपी प्रवेश द्वार से मंच तक जाएंगे.
  2. केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों की गाड़ियां कांके रोड, रातू रोड, रणधीर वर्मा चौक, एसएसपी आवास, डीसी आवास से निलांबर पितांबर पार्क में बने पार्किंग स्थल तक जाएंगे.
  3. डीसी आवास से हॉकी स्टेडियम तक कोई भी पार्किंग नहीं होगी और रांची कॉलेज मोड़ से वीवीआईपी इंट्री गेट तक पार्किंग वर्जित है.

यहां पर बनाए गए ड्रॉप गेट:

  1. डीसी आवास की तरफ से मोरहाबादी मैदान जाने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
  2. दीनदायल नगर की तरफ से डीसी आवास होकर मोरहाबादी जाने वाले मार्ग में सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
  3. शिबू सोरेन आवास के बगल वाले मार्ग पर सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
  4. हॉकी स्टेडियम के पास वाले मार्ग पर समारोह में भाग लेने वाले पदाधिकारी व मीडियाकर्मियों के वाहन को छोड़कर सामान्य वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा.
  5. आर्मी मैदान के सामने वाले मार्ग म सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
  6. सब्जी बाजार मोड़ वाले मार्ग पर पदाधिकारियों व पासधारी वाहनों का ही प्रवेश होगा.
  7. बिजली ऑफिस के बगल ट्रांसफरमर के सामने वाले मार्ग पर समारोह में भाग लेने वाले पासधारी वाहनों को छोड़कर सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
  8. रजिस्ट्री ऑफिस के सामने कट वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
  9. स्टेट गेस्ट हाउस के सामने वाले मार्ग में सामान्य गाड़ियों का प्रवेश वर्जित किया गया है.

रांची: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मोरहाबादी मैदान में झंडोत्तोलन करेंगे. झंडोत्तोलन कार्यक्रम को लेकर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव को लेकर ट्रैफिक एसपी के द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Jharkhand News: स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां जोर-शोर से शुरू, योगी की पुलिस भी होगी परेड में शामिल

भारी वाहनों पर लगाया गया ब्रेक: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार को सुबह छह बजे से रात के दस बजे तक राजधानी में भारी वाहनों की नो एंट्री होगी. मंगलवार को बड़े वाहनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं. इससे संबंधित आदेश ट्रैफिक एसपी हारिश बिन जमा ने जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार मोरहाबादी स्थित कार्यक्रम स्थल पर सफेद और नारंगी पास वाले वाहन प्रवेश कर सकेंगे. अन्य वाहनों को कार्यक्रम स्थल से दूर वाहन खड़ी करनी होगी. कार्यक्रम स्थल के लिए मोहरहाबादी में 15 ड्रॉप गेट लगाए गए हैं. पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है.

यहां होगी वाहनों की पार्किंग:

  1. मुख्यमंत्री का कारकेड एवं वीवीआईपी वाहनों का पार्किंग मुख्य मंच के पीछे बने पार्किंग स्थल पर होगा.
  2. पदाधिकारियों की गाड़ियां मुख्य मंच के पीछे नीलांबर-पितांबर पार्क के पास बने पार्किंग स्थल में होगा.
  3. वीआईपी पासयुक्त वाहन मुख्य मंच के पश्चिम में बने पार्किंग स्थल में पार्क करने की व्यवस्था की गई है.
  4. मीडियाकर्मियों की गाड़ियां हॉकी स्टेडियम बापू वाटिका के सामने स्थित आर्मी ग्राउंड से सटे पार्क करने की व्यवस्था की गई है.

यहां के बाद होगी नो एंट्री:

  1. जमशेदपुर से रांची के लिए दुर्गा सोरेन चौक नामकुम.
  2. जमशेदपुर से सदाबहार चौक के रास्ते कुसई घाघरा.
  3. पतरातू से रांची के लिए चांदनी चौक.
  4. बूटी मोड़ से रांची बाया बरियातू से बूटी मोड़.
  5. बोड़ेया-रांची रोड के लिए बोड़ेया.
  6. चाईबासा, खूंटी से रांची के लिए बिरसा चौक.
  7. गुमला सिमडेगा से अरगोड़ा के रास्ते रांची के लिए कटहल मोड़.
  8. पलामू लोहरदगा से रांची के लिए आइटीआई बस स्टैंड.

समारोह स्थल तक ऐसे पहुंचेंगी गाड़ियां:

  1. मुख्यमंत्री, सासंद, विधायक और उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की गाड़ियां एटीआई मोड़, सिदो कान्हू पार्क से रांची कॉलेज, स्टेट गेस्ट हाउस, से बांये मुड़कर वीवीआईपी प्रवेश द्वार से मंच तक जाएंगे.
  2. केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों की गाड़ियां कांके रोड, रातू रोड, रणधीर वर्मा चौक, एसएसपी आवास, डीसी आवास से निलांबर पितांबर पार्क में बने पार्किंग स्थल तक जाएंगे.
  3. डीसी आवास से हॉकी स्टेडियम तक कोई भी पार्किंग नहीं होगी और रांची कॉलेज मोड़ से वीवीआईपी इंट्री गेट तक पार्किंग वर्जित है.

यहां पर बनाए गए ड्रॉप गेट:

  1. डीसी आवास की तरफ से मोरहाबादी मैदान जाने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
  2. दीनदायल नगर की तरफ से डीसी आवास होकर मोरहाबादी जाने वाले मार्ग में सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
  3. शिबू सोरेन आवास के बगल वाले मार्ग पर सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
  4. हॉकी स्टेडियम के पास वाले मार्ग पर समारोह में भाग लेने वाले पदाधिकारी व मीडियाकर्मियों के वाहन को छोड़कर सामान्य वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा.
  5. आर्मी मैदान के सामने वाले मार्ग म सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
  6. सब्जी बाजार मोड़ वाले मार्ग पर पदाधिकारियों व पासधारी वाहनों का ही प्रवेश होगा.
  7. बिजली ऑफिस के बगल ट्रांसफरमर के सामने वाले मार्ग पर समारोह में भाग लेने वाले पासधारी वाहनों को छोड़कर सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
  8. रजिस्ट्री ऑफिस के सामने कट वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
  9. स्टेट गेस्ट हाउस के सामने वाले मार्ग में सामान्य गाड़ियों का प्रवेश वर्जित किया गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.