रांची: अगर आप चक्रधरपुर, आद्रा और विजयवाड़ा रेल मंडल से ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो घर से निकलने से पहले इस लिस्ट को जरूर पढ़ लें. तीनों रेल मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग और रोलिंग ब्लॉक जैसे विकास कार्यों की वजह से ट्रेन सेवा पर जबरदस्त असर पड़ा है. कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गये हैं.
ये भी पढ़ें- 66 Train Cancelled: चक्रधरपुर रेल मंडल में विकास कार्य के कारण 66 ट्रेन रद्द, देखें लिस्ट
चक्रधरपुर मंडल के तहत राउरकेला स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रद्द ट्रेनों की सूची
- ट्रेन संख्या 18175 हटिया – झारसुगुड़ा मेमू ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 28/09/2023 से यात्रा प्रारंभ दिनांक 15/10/2023 तक रद्द रहेगी
- ट्रेन संख्या 18176 झारसुगुड़ा – हटिया मेमू ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 29/09/2023 से यात्रा प्रारंभ दिनांक 16/10/2023 तक रद्द रहेगी
- ट्रेन संख्या 08149 हटिया – राउरकेला पैसेंजर ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 28/09/2023 से यात्रा प्रारंभ दिनांक 15/10/2023 तक रद्द रहेगी
- ट्रेन संख्या 08150 राउरकेला – हटिया पैसेंजर ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 29/09/2023 से यात्रा प्रारंभ दिनांक 16/10/2023 तक रद्द रहेगी
- ट्रेन संख्या 13426 सूरत – मालदा टाउन एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 02/10/2023 और यात्रा प्रारंभ दिनांक 16/10/2023 को रद्द रहेगी
- ट्रेन संख्या 13425 मालदा टाउन – सूरत एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 07/10/2023 और यात्रा प्रारंभ दिनांक 14/10/2023 को रद्द रहेगी
- ट्रेन संख्या 18311 संबलपुर – बनारस एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 04/10/2023, यात्रा प्रारंभ दिनांक 11/10/2023 एवं यात्रा प्रारंभ दिनांक 15/10/2023 को रद्द रहेगी
- ट्रेन संख्या 18312 बनारस - संबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 05/10/2023, यात्रा प्रारंभ दिनांक 12/10/2023, यात्रा प्रारंभ दिनांक 13/10/2023 एवं यात्रा प्रारंभ दिनांक 16/10/2023 को रद्द रहेगी
- ट्रेन संख्या 12835 हटिया - सर एम विश्वईश्वरैया, बेंगलुरु एक्सप्रेस, यात्रा प्रारंभ दिनांक 01/10/2023 और यात्रा प्रारंभ दिनांक 10/10/2023 को रद्द रहेगी
- ट्रेन संख्या 12836 सर एम विश्वईश्वरैया, बेंगलुरु – हटिया एक्सप्रेस, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 03/10/2023, यात्रा प्रारंभ दिनांक 10/10/2023 और यात्रा प्रारंभ दिनांक 12/10/2023 को रद्द रहेगी
- ट्रेन संख्या 22845 पुणे – हटिया एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 08/10/2023 और यात्रा प्रारंभ दिनांक 11/10/2023 को रद्द रहेगी
- ट्रेन संख्या 22846 हटिया - पुणे एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 09/10/2023 और यात्रा प्रारंभ दिनांक 13/10/2023 को रद्द रहेगी
- ट्रेन संख्या 12812 हटिया – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 13/10/2023 को रद्द रहेगी
- ट्रेन संख्या 12811 लोकमान्य तिलक टर्मिनस - हटिया एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 15/10/2023 को रद्द रहेगी
- ट्रेन संख्या 17005 हैदराबाद – रक्सौल एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 12/10/2023 को रद्द रहेगी
- ट्रेन संख्या 17006 रक्सौल – हैदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 15/10/2023 को रद्द रहेगी
- ट्रेन संख्या 17007 सिकंदराबाद – दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 14/10/2023 को रद्द रहेगी
- ट्रेन संख्या 17008 दरभंगा – सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 17/10/2023 को रद्द रहेगी
- ट्रेन संख्या 22805 भुवनेश्वर – आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 14/10/2023 को रद्द रहेगी
- ट्रेन संख्या 22806 आनंद विहार टर्मिनल – भुवनेश्वर एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 15/10/2023 को रद्द रहेगी
- ट्रेन संख्या 17321 वास्को द गामा – जसीडीह एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 13/10/2023 को रद्द रहेगी
- ट्रेन संख्या 17322 जसीडीह - वास्को द गामा एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 16/10/2023 को रद्द रहेगी
चक्रधरपुर मंडल की ट्रेनों का आंशिक समापन/प्रारम्भ
- ट्रेन संख्या 18106 जयनगर – राउरकेला एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 29/09/2023, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 02/10/2023, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 04/10/2023, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 06/10/2023, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 09/10/2023, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 11/10/2023 एवं यात्रा प्रारम्भ दिनांक 13/10/2023 का हटिया स्टेशन पर आंशिक समापन होगा.
- ट्रेन संख्या 18105 राउरकेला – जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 30/09/2023, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 03/10/2023, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 05/10/2023, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 07/10/2023, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 10/10/2023, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 12/10/2023 एवं यात्रा प्रारम्भ दिनांक 14/10/2023 का हटिया स्टेशन से आंशिक प्रारम्भ होगा.
ट्रेनों के प्रस्थान समय में परिवर्तन
- ट्रेन संख्या 18451 हटिया - पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 30/09/2023 एवं यात्रा प्रारंभ दिनांक 01/10/2023 को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 60 मिनट विलम्ब से हटिया से प्रस्थान करेगी
- ट्रेन संख्या 18451 हटिया - पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 03/10/2023 को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 180 मिनट विलम्ब से हटिया से प्रस्थान करेगी
- ट्रेन संख्या 13351 धनबाद – अल्लापुजा एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 03/10/2023 को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 180 मिनट विलम्ब से धनबाद से प्रस्थान करेगी.
इसी तरह दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में विकास कार्य को लेकर रोलिंग ब्लॉक लिया जाएगा. इसकी वजह से रांची रेल मंडल से परिचालित होने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.
ट्रेनों का आंशिक समापन/प्रारम्भ
- ट्रेन संख्या 18035/18036 खड़गपुर – हटिया – खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 04/10/2023, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 05/10/2023 और यात्रा प्रारम्भ दिनांक 08/10/2023 का आद्रा स्टेशन पर आंशिक समापन तथा आंशिक प्रारम्भ होगा . इन ट्रेनों का आद्रा – हटिया – आद्रा के बीच परिचालन रद्द रहेगा .
ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी
- ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर – हटिया एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 02/10/2023, यात्रा प्रारंभ दिनांक 04/10/2023, एवं यात्रा प्रारंभ दिनांक 06/10/2023 अपने निर्धारित मार्ग चांडिल – पुरुलिया – कोटशिला – मूरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चांडिल – गुंडा बिहार – मूरी होकर चलेगी.
दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के अंतर्गत विकास कार्य हेतु रोलिंग ब्लॉक लिया जाएगा अतः रांची रेल मंडल से परिचालित निम्नांकित ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.
ट्रेनों का आंशिक समापन/प्रारम्भ
- ट्रेन संख्या 18035/18036 खड़गपुर – हटिया – खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 04/10/2023, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 05/10/2023 एवं यात्रा प्रारम्भ दिनांक 08/10/2023 का आद्रा स्टेशन पर आंशिक समापन तथा आंशिक प्रारम्भ होगा | इन ट्रेनों का आद्रा – हटिया – आद्रा के बीच परिचालन रद्द रहेगा.
ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी
- ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर – हटिया एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 02/10/2023, यात्रा प्रारंभ दिनांक 04/10/2023, एवं यात्रा प्रारंभ दिनांक 06/10/2023 अपने निर्धारित मार्ग चांडिल – पुरुलिया – कोटशिला – मूरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चांडिल – गुंडा बिहार – मूरी होकर चलेगी.
ट्रेनों के प्रस्थान समय में परिवर्तन
- ट्रेन संख्या 18036 हटिया – खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 06/10/2023 एवं यात्रा प्रारंभ दिनांक 07/10/2023 को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 3 घंटे विलंब से हटिया से प्रस्थान करेगी.
- ट्रेन संख्या 18036 हटिया – खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 06/10/2023 एवं यात्रा प्रारंभ दिनांक 07/10/2023 को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 3 घंटे विलंब से हटिया से प्रस्थान करेगी.
इसके अलावा दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल में चल रहे विकास कार्यो की वजह से ब्लॉक लिया जाएगा, जिसके कारण कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
- ट्रेन संख्या 13351 धनबाद – अल्लपुझा एक्सप्रेस, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 01/10/2023 से यात्रा प्रारम्भ दिनांक 06/10/2023 तक एवं यात्रा प्रारम्भ दिनांक 08/10/2023 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुड़ीवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी । मार्ग परिवर्तन के कारण इस ट्रेन का ताडेपल्लीगुडेम तथा एलूरु स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा.
- ट्रेन संख्या 12835 हटिया- सर एम विश्वईश्वरैया, बेंगलुरु एक्सप्रेस, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 03/10/2023 एवं यात्रा प्रारम्भ दिनांक 08/10/2023 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी.
- ट्रेन संख्या 22837 हटिया – एर्णाकुलम एक्सप्रेस, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 02/10/2023 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी.