ETV Bharat / state

झारखंड की चंचला भारतीय कुश्ती शिविर के लिए लखनऊ रवाना, पहलवानों को चित करने का सीखेंगी दाव

author img

By

Published : Jul 3, 2021, 2:41 AM IST

Updated : Jul 3, 2021, 7:45 AM IST

बुडापेस्ट हंगरी में होने वाले सब जूनियर कुश्ती विश्व चैंपियनशिप (Sub Junior Wrestling World Championship) में भारतीय टीम (Indian Team) भी हिस्सा लेगी. भारतीय टीम में पहली बार झारखंड की बेटी चंचला कुमारी (Chanchala Kumari) का चयन हुआ है. चंचला अपने कोच के साथ भारतीय कुश्ती शिविर (Indian Wrestling Camp) में शामिल होने के लिए रांची से लखनऊ के लिए रवाना हुई.

ETV Bharat
कुश्ती खिलाड़ी चंचला कोच के साथ

रांची: बुडापेस्ट (हंगरी) में 19 से 25 जुलाई तक सब जूनियर कुश्ती विश्व चैंपियनशिप (Sub Junior Wrestling World Championship) का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए चयनित पहलवानों का भारतीय कुश्ती शिविर (Indian Wrestling Camp) 3 जुलाई से लखनऊ में शुरू हो रहा है. इस कैंप में झारखंड की बेटी चंचला कुमारी भी हिस्सा ले रही हैं. चंचला शुक्रवार को अपने कोच राजीव रंजन के साथ रांची से लखनऊ के लिए रवाना हुईं.

इसे भी पढे़ं: झारखंड के जलप्रपातों की खूबसूरती और व्यंजनों की महक देश के कोने-कोने तक पहुंचेगी, पढ़ें रिपोर्ट



पहली बार झारखंड की महिला पहलवान का चयन


सब जूनियर कुश्ती विश्व चैंपियनशिप में भाग लेने वाली चंचला कुमारी झारखंड की पहली पहलवान हैं. हंगरी के बुडापेस्ट में 19 से 25 जुलाई 2021 तक सब जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. इस चैंपियनशिप में भारतीय कुश्ती टीम भी हिस्सा ले रही है. भारतीय टीम में झारखंड की बेटी 15 वर्षीय चंचला कुमारी का भी चयन हुआ है. चंचला का सपना था कि वो भी एक दिन भारतीय टीम में शामिल होकर झारखंड और देश का नाम रोशन करे. चंचलाके पिता नरेंद्रनाथ पाहन प्लंबर मिस्त्री का काम करते हैं. चंचला का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयन होना पूरे झारखंड के लिए गौरव की बात है.



चंचला ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात देकर भारतीय टीम में बनाई जगह

चंचला दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में भारतीय कुश्ती महासंघ द्वारा आयोजित चयन ट्रायल में शामिल हुईं थीं, जिसमें उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात देकर भारतीय टीम में जगह बनाई है. ट्रायल प्रक्रिया के बाद चंचला रांची पहुंची थीं, जिसके बाद से वो रांची में लगातार जेएसएसपीएस स्टेडियम में सहयोगी पहलवानों के साथ प्रैक्टिस कर रहीं थीं. झारखंड कुश्ती एसोसिएशन और जेएसएसपीएस के प्रशिक्षकों द्वारा उन्हें ट्रेंड किया जा रहा था. शुक्रवार को चंचला अपने कोच के साथ रांची से लखनऊ के लिए रवाना हुईं. झारखंड कुश्ती एसोसिएशन के पदाधिकारी और जेएसएसपीएस के पदाधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया.

रांची: बुडापेस्ट (हंगरी) में 19 से 25 जुलाई तक सब जूनियर कुश्ती विश्व चैंपियनशिप (Sub Junior Wrestling World Championship) का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए चयनित पहलवानों का भारतीय कुश्ती शिविर (Indian Wrestling Camp) 3 जुलाई से लखनऊ में शुरू हो रहा है. इस कैंप में झारखंड की बेटी चंचला कुमारी भी हिस्सा ले रही हैं. चंचला शुक्रवार को अपने कोच राजीव रंजन के साथ रांची से लखनऊ के लिए रवाना हुईं.

इसे भी पढे़ं: झारखंड के जलप्रपातों की खूबसूरती और व्यंजनों की महक देश के कोने-कोने तक पहुंचेगी, पढ़ें रिपोर्ट



पहली बार झारखंड की महिला पहलवान का चयन


सब जूनियर कुश्ती विश्व चैंपियनशिप में भाग लेने वाली चंचला कुमारी झारखंड की पहली पहलवान हैं. हंगरी के बुडापेस्ट में 19 से 25 जुलाई 2021 तक सब जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. इस चैंपियनशिप में भारतीय कुश्ती टीम भी हिस्सा ले रही है. भारतीय टीम में झारखंड की बेटी 15 वर्षीय चंचला कुमारी का भी चयन हुआ है. चंचला का सपना था कि वो भी एक दिन भारतीय टीम में शामिल होकर झारखंड और देश का नाम रोशन करे. चंचलाके पिता नरेंद्रनाथ पाहन प्लंबर मिस्त्री का काम करते हैं. चंचला का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयन होना पूरे झारखंड के लिए गौरव की बात है.



चंचला ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात देकर भारतीय टीम में बनाई जगह

चंचला दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में भारतीय कुश्ती महासंघ द्वारा आयोजित चयन ट्रायल में शामिल हुईं थीं, जिसमें उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात देकर भारतीय टीम में जगह बनाई है. ट्रायल प्रक्रिया के बाद चंचला रांची पहुंची थीं, जिसके बाद से वो रांची में लगातार जेएसएसपीएस स्टेडियम में सहयोगी पहलवानों के साथ प्रैक्टिस कर रहीं थीं. झारखंड कुश्ती एसोसिएशन और जेएसएसपीएस के प्रशिक्षकों द्वारा उन्हें ट्रेंड किया जा रहा था. शुक्रवार को चंचला अपने कोच के साथ रांची से लखनऊ के लिए रवाना हुईं. झारखंड कुश्ती एसोसिएशन के पदाधिकारी और जेएसएसपीएस के पदाधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया.

Last Updated : Jul 3, 2021, 7:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.