ETV Bharat / state

मांडर विधानसभा से भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने किया नामांकन, त्रिकोणीय मुकाबले के हैं आसार

author img

By

Published : Nov 18, 2019, 7:27 PM IST

मांडर विधानसभा सीट की जंग अब रोचक हो चली है. यहां से दो प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने अपना-अपना नामांकन किया. वहीं, जेवीएम प्रत्याशी भी यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. इस वजह से यहां भाजपा, कांग्रेस और जेवीएम के बीच त्रिकोणीय संघर्ष की उम्मीद है.

मांडर विधानसभा से भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने किया नामांकन

रांची: मांडर विधानसभा क्षेत्र से सोमवार को दो प्रमुख राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों ने अपना-अपना नामांकन किया. भाजपा उम्मीदवार देव कुमार धान ने अपने समर्थकों के साथ रांची में नामांकन किया तो कांग्रेस उम्मीदवार सन्नी टोप्पो ने भी शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपना नामांकन किया.

देखें पूरी खबर

नामांकन का आखिरी दिन
मांडर विधानसभा सीट की जंग अब रोचक हो चली है, जहां जेवीएम के टिकट पर जेल में रहते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि कई राजनीतिक दलों में रहकर भाजपा में शामिल हुए देव कुमार धान को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने भी इस बार युवा उम्मीदवार सन्नी टोप्पो को मांडर सीट से मौका दिया है. सोमवार को मांडर विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन का आखिरी दिन था, जिसमें देव कुमार धान और सन्नी टोप्पो ने नामांकन किया और अपनी-अपनी जीत का दावा किया.

ये भी पढ़ें-आखिर क्यों बागी हुए सरयू राय! मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनावी मैदान में ठोक रहे ताल

त्रिकोणीय संघर्ष की है उम्मीद
मांडर सीट पर 2014 में भाजपा उम्मीदवार गंगोत्री कुजूर ने जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार उनका टिकट काटते हुए भाजपा ने देव कुमार धान को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की भी मांडर विधानसभा से विधायक रह चुके हैं. अब कांग्रेस ने वहां से युवाओं में अच्छी पैठ रखने वाले सन्नी टोप्पो को टिकट दिया है. इस वजह से यहां भाजपा, कांग्रेस और जेवीएम के बीच त्रिकोणीय संघर्ष की उम्मीद है.

मांडर के बड़े बुजुर्ग और युवाओं का है आशीर्वाद
नामांकन के बाद कांग्रेस उम्मीदवार सन्नी टोप्पो ने बताया कि मांडर कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है और उनका प्रयास है कि इस सीट पर दोबारा कांग्रेस का झंडा बुलंद किया जाए. कांग्रेस उम्मीदवार के अनुसार उनके साथ मांडर के बड़े बुजुर्ग और युवाओं का आशीर्वाद है और वे अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं.

ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनाव 2019ः सीनियर सिटीजन मतदाताओं की राय, कहा- ऐसा हो क्षेत्र का विधायक

गंगोत्री कुजूर का है पूरा सपोर्ट
वहीं, भाजपा के मांडर से उम्मीदवार देव कुमार धान ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा के बड़े नेताओं का उनके ऊपर आशीर्वाद है, जिसके बल पर वे जनता के बीच जाएंगे. उनका कहना है कि भाजपा का नारा ही है सबका साथ सबका विकास और इसी नारे के साथ वे चुनाव मैदान में उतरे हैं. उन्होंने बताया कि पिछली बार भाजपा के टिकट पर गंगोत्री कुजूर चुनाव जीते थे और इस बार वे पूरा सपोर्ट कर रही हैं, जिसका फायदा उन्हें चुनाव में मिलेगा.

रांची: मांडर विधानसभा क्षेत्र से सोमवार को दो प्रमुख राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों ने अपना-अपना नामांकन किया. भाजपा उम्मीदवार देव कुमार धान ने अपने समर्थकों के साथ रांची में नामांकन किया तो कांग्रेस उम्मीदवार सन्नी टोप्पो ने भी शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपना नामांकन किया.

देखें पूरी खबर

नामांकन का आखिरी दिन
मांडर विधानसभा सीट की जंग अब रोचक हो चली है, जहां जेवीएम के टिकट पर जेल में रहते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि कई राजनीतिक दलों में रहकर भाजपा में शामिल हुए देव कुमार धान को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने भी इस बार युवा उम्मीदवार सन्नी टोप्पो को मांडर सीट से मौका दिया है. सोमवार को मांडर विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन का आखिरी दिन था, जिसमें देव कुमार धान और सन्नी टोप्पो ने नामांकन किया और अपनी-अपनी जीत का दावा किया.

ये भी पढ़ें-आखिर क्यों बागी हुए सरयू राय! मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनावी मैदान में ठोक रहे ताल

त्रिकोणीय संघर्ष की है उम्मीद
मांडर सीट पर 2014 में भाजपा उम्मीदवार गंगोत्री कुजूर ने जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार उनका टिकट काटते हुए भाजपा ने देव कुमार धान को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की भी मांडर विधानसभा से विधायक रह चुके हैं. अब कांग्रेस ने वहां से युवाओं में अच्छी पैठ रखने वाले सन्नी टोप्पो को टिकट दिया है. इस वजह से यहां भाजपा, कांग्रेस और जेवीएम के बीच त्रिकोणीय संघर्ष की उम्मीद है.

मांडर के बड़े बुजुर्ग और युवाओं का है आशीर्वाद
नामांकन के बाद कांग्रेस उम्मीदवार सन्नी टोप्पो ने बताया कि मांडर कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है और उनका प्रयास है कि इस सीट पर दोबारा कांग्रेस का झंडा बुलंद किया जाए. कांग्रेस उम्मीदवार के अनुसार उनके साथ मांडर के बड़े बुजुर्ग और युवाओं का आशीर्वाद है और वे अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं.

ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनाव 2019ः सीनियर सिटीजन मतदाताओं की राय, कहा- ऐसा हो क्षेत्र का विधायक

गंगोत्री कुजूर का है पूरा सपोर्ट
वहीं, भाजपा के मांडर से उम्मीदवार देव कुमार धान ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा के बड़े नेताओं का उनके ऊपर आशीर्वाद है, जिसके बल पर वे जनता के बीच जाएंगे. उनका कहना है कि भाजपा का नारा ही है सबका साथ सबका विकास और इसी नारे के साथ वे चुनाव मैदान में उतरे हैं. उन्होंने बताया कि पिछली बार भाजपा के टिकट पर गंगोत्री कुजूर चुनाव जीते थे और इस बार वे पूरा सपोर्ट कर रही हैं, जिसका फायदा उन्हें चुनाव में मिलेगा.

Intro:रांची
मांडर विधानसभा क्षेत्र से आज दो प्रमुख राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों ने अपना-अपना नामांकन किया। भाजपा उम्मीदवार देव कुमार धान ने अपने समर्थकों के साथ रांची में नामांकन किया तो कांग्रेस उम्मीदवार सन्नी टोप्पो ने भी शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपना नामांकन किया।

त्रिकोणीय संघर्ष के आसार
मांडर विधानसभा सीट की जंग अब रोचक हो चली है। जहां झारखंड विकास मोर्चा के टिकट पर  जेल में रहते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं भाजपा ने कई राजनीतिक दलों में रहकर भाजपा में शामिल हुए देव कुमार धान को अपना उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने भी इस बार युवा उम्मीदवार सनी पप्पू को मांडर सीट से मौका दिया है। सोमवार को मांडल विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन का आखिरी दिन था आखिरी दिन देव कुमार धान और सनी टोप्पो दोनों ने नामांकन किया और अपनी-अपनी जीत का दावा किया। मांडर सीट पर 2014 में भाजपा उम्मीदवार गंगोत्री कुजूर ने जीत हासिल की थी। लेकिन इस बार उनका टिकट काटते हुए भाजपा ने देव कुमार धान को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की भी मांडल विधानसभा से विधायक रह चुके हैं। अब कांग्रेस ने वहां से युवाओं में अच्छी पैठ रखने वाले सनी को टिकट दिया है। जिसकी वजह से भाजपा कांग्रेस और झारखंड विकास मोर्चा के बीच त्रिकोणीय संघर्ष की उम्मीद है।

युवा वोटर के साथ बुजुर्गों का है आशीर्वाद - सनी

नामांकन के बाद कांग्रेस उम्मीदवार सनी टोप्पो ने बताया कि मांडर कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है। उनका प्रयास है कि इस सीट पर दोबारा कांग्रेस का झंडा बुलंद किया जाए। कांग्रेस उम्मीदवार के अनुसार उनके साथ मांडर के बड़े बुजुर्ग और युवाओं का आशीर्वाद है और वे अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं।

बाइट - सन्नी टोप्पो ,कॉंग्रेस उम्मीदवार

जीत पक्की - देव कुमार धान

वहीं भाजपा के मांडर से उम्मीदवार देव कुमार धान ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा के बड़े नेताओं का उनके ऊपर आशीर्वाद है और उनके आशीर्वाद के बल पर वे जनता के बीच जाएंगे और जनता उन्हें जिता कर विधानसभा भेजेगी। देव कुमार धान के अनुसार भाजपा का नारा ही है सबका विकास। और इसी नारे के साथ में चुनाव मैदान में उतरे हैं और जनता उनके साथ है। देव कुमार धान ने यह भी बताया कि पिछले बार भाजपा के टिकट पर गंगोत्री कुजूर में चुनाव जीता था और इस बार भी उनका पूरा सपोर्ट कर रही हैं जिसका फायदा उन्हें चुनाव में मिलेगा।

बाइट - देव कुमार धान ,भाजपा उम्मीदवारBody:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.