रांची: बिनोवा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एमएन देव ने राजभवन आकर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. वहीं, विश्वविद्यालय की गतिविधियों की जानकारी दी. साथ ही विश्वविद्यालयों में पठन-पाठन की क्या स्थिति है इसकी भी जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष ने बताया अपनी सेहत का राज, जानें क्या कहा
एक बार फिर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ राज्य के विश्वविद्यालयों में भी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच ऑनलाइन पठन-पाठन सुचारू करने की कोशिश की जा रही है. निर्देश मिलने के बाद राज्य के तमाम विश्वविद्यालय में ऑफलाइन क्लासेस स्थगित कर दी गई हैं और ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही हैं. ऐसे ही तमाम जानकारियों को लेकर बिनोवा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एमएन देव ने राजभवन आकर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. इस दौरान विश्वविद्यालय की शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियों से उन्हें अवगत कराया.
वहीं, कुलाधिपति ने मौके पर कहा कि विद्यार्थियों का मार्गदर्शन शिक्षक बेहतर तरीके से करें. उन्हें अपने संतान की तरह समझ कर उनका भविष्य बेहतर करने का प्रयास हमेशा करें. कोरोना महामारी जैसे विकट परिस्थिति में शिक्षकों का मार्गदर्शन ही विद्यार्थियों के लिए पूंजी होगी और शिक्षक अपने कर्तव्य को निष्ठा पूर्वक निभाएं.