रांचीः राज्य सरकार की ओर से झारखंड में सुरक्षा शर्तों के साथ होटल, लॉज, धर्मशाला, रेस्तरां, शॉपिंग मॉल, सैलून, स्पा, ब्यूटी पॉर्लर, राज्य के भीतर बस सेवा आदि संचालित करने की अनुमति देने पर फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज ने राज्य सरकार को धन्यवाद दिया है. इसके साथ ही चैंबर ने व्यापारियों से आग्रह किया है कि संक्रमण से बचाव के लिए दुकान और प्रतिष्ठान संचालन के दौरान सरकार द्वारा निर्धारित सभी सुरक्षा मापदंड का पालन करें.
चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने शनिवार को मीडिया के जरिये व्यापारियों से अपील की कि जीवन के साथ जीविका जरूरी है. इस उद्देश्य से सरकार का निर्णय स्वागत योग्य है लेकिन संक्रमण के बढ़ते मामले इस बात का संकेत देते हैं कि अब हमें और अधिक सतर्क रहना है. ऐसे में हमें स्वयं, अपने परिवार और कर्मचारियों के साथ समाज की सुरक्षा को ध्यान में रखकर ही व्यापार करना है.
ये भी पढ़ें-झारखंड सरकार के आदेश के बाद 1 सितंबर से खुलेंगे जिले के सभी बड़े-बड़े मॉल, सेनेटाइजेशन का काम शुरू
सुरक्षा मापदंडों से संबंधित नियमों से व्यापारियों की बीच व्याप्त असमंजस को देखते हुए चैंबर अध्यक्ष ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि व्यापारियों को नियमों की जानकारी दी जाय. उन्होंने पत्र में लिखा है कि अनलॉक के दौरान राज्य सरकार द्वारा कई बार एसओपी निर्धारित किए जाने से व्यापारियों में असमंजस है. ऐसे में व्यापारियों को सेक्टरवाइज सुरक्षा मापदंडों की जानकारी दिलाएं, ताकि व्यापारियों को यह स्पष्ट हो सके कि उन्हें अपने व्यापार संचालन के दौरान क्या करना है और क्या नहीं करना है.
चैंबर अध्यक्ष ने राज्य के निजी अस्पतालों में कोविड-19 की जांच के लिए दर निर्धारित किये जाने के फैसले का भी स्वागत किया. साथ निजी अस्पताल और लैब सेंटर्स से जनहित में कोविड-19 की जांच दर न्यूनतम करने की पहल करने की भी अपील की.