रांचीः झारखंड विकास मोर्चा के लिए आगामी विधानसभा चुनाव बड़ी चुनौती से कम नहीं है. लोकसभा चुनाव में दोनों सीटों पर जेवीएम उम्मीदवारों को हार का मुंह देखना पड़ा था. ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी मजबूती से उतरे इस पर विशेष जोर दिया जा रहा है. इसके तहत सदस्यता अभियान को सफल बनाने में पार्टी जुटी हुई है.
ऐसे में झारखंड विकास मोर्चा को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार करने में सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी पूरी ताकत लगा रहे हैं. इसी के तहत रविवार को जेवीएम की एकदिवसीय केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक की जा रही है. जिससे सदस्यता अभियान की समीक्षा के साथ जेवीएम के नेताओं और कार्यकर्ताओं से उनकी राय आगामी विधानसभा चुनाव के लिए लिया जा सके.
ये भी पढ़ें- शर्मनाक: हजारीबाग में फेंका गया नवजात का शव
हालांकि जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने इस अहम बैठक के शुरुआती दौर में कहा है कि जेवीएम ने सदस्यता बनाने का जो टारगेट रखा था और जो समय निर्धारित किया था. उसमें लगभग सदस्यता अभियान को पूरा कर लिया गया है. लेकिन अभियान हमेशा चलता रहता है. जो लोग पार्टी से जुड़ना चाहते हैं, वह उस क्षेत्र में जेवीएम नेताओं के माध्यम से जुड़ते रहते हैं और आगे भी जुड़ते रहेंगे. इससे पहले भी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा था कि ढाई लाख सदस्य बनाने का टारगेट पूरा किया जा चुका है. जल्द ही आगे की रणनीति पर पार्टी निर्णय लेगी.