ETV Bharat / state

केंद्रीय प्रभारी पदाधिकरी निधि खरे ने की आकांक्षी जिला की समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश - ETV Jharkhand

उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की अपर सचिव निधि खरे ने आकांक्षी जिला की समीक्षा बैठक की और रांची में कुपोषण दूर करने, स्कूलों में लर्निंग इंप्रूव करने, कृषि के संकेतकों पर ध्यान देने आदि को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए.

aspirational district ranchi
aspirational district ranchi
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 9:45 AM IST

रांची: राजधानी में कुपोषण दूर करने के लिए किए जा रहे कार्यों की ऑडिटिंग और मातृ शिशु स्वास्थ्य को लेकर मां और बच्चे दोनों के प्रोफाइलिंग करने का निर्देश दिया गया है. यह निर्देश भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की अपर सचिव निधि खरे ने दिया है. दरअसल, अपर सचिव सह केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी रांची जिला आकांक्षी निधि खरे ने समाहरणालय स्थित एनआईसी कॉन्फ्रेंस हॉल में आकांक्षी जिला की समीक्षा बैठक की, जहां उन्होंने पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

बैठक के दौरान उन्होंने एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट रांची (Aspirational District Ranchi) की समग्र प्रगति की समीक्षा कर विभिन्न मानकों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त किया. इस दौरान रांची डीसी छवि रंजन एवं उपविकास आयुक्त रांची विशाल सागर ने रांची जिला में किए जा रहे कार्यों के बारे में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन (Power Point Presentation) के माध्यम से विस्तारपूर्वक जानकारी दी और कई नवोन्मेषी कार्यों के क्रियान्वयन से भी अवगत कराया. इसके अलावा विभिन्न मानकों के सुधार हेतु किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी जानकारी दी गई.


एनएफएचएस के डाटा को लेकर निर्देश: बैठक के दौरान प्रभारी पदाधिकारी निधि खरे ने एनएफएचएस (National Family Health Survey NFHS) के डाटा को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. कुपोषण दूर करने के लिए जिले में आकांक्षी जिला अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए उन्होंने मातृ शिशु स्वास्थ्य को लेकर मां और बच्चे दोनों के प्रोफाइलिंग करने का निर्देश दिया. इसके अलावा जिला में लिंग निर्धारण के लिए प्रखंड स्तर पर नियमानुसार अल्ट्रासाउंड को लेकर उन्होंने सिविल सर्जन को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.


शिक्षा और कृषि संबंधित निर्देश: बैठक के दौरान स्वास्थ्य संकेतकों की समीक्षा करते हुए, एएनसी किट, मॉडल पीएचसी और मॉडल सीएचसी जैसी परियोजनाओं की उन्होंने सराहना की. शिक्षा की समीक्षा के दौरान निधि खरे ने स्कूल में ओवरऑल लर्निंग इंप्रूव करने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया. प्रभारी पदाधिकारी निधि खरे ने कृषि के संकेतकों पर भी विशेष ध्यान देने के लिए निर्देश दिया ताकि बेहतर नतीजे प्राप्त हो सके. जिला एस्पिरिशनल डिस्ट्रिक्ट की टीम से कहा कि नए प्रोजेक्ट के प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें. बैठक के दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा इत्यादि विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट फेलो उपस्थित थे.

रांची: राजधानी में कुपोषण दूर करने के लिए किए जा रहे कार्यों की ऑडिटिंग और मातृ शिशु स्वास्थ्य को लेकर मां और बच्चे दोनों के प्रोफाइलिंग करने का निर्देश दिया गया है. यह निर्देश भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की अपर सचिव निधि खरे ने दिया है. दरअसल, अपर सचिव सह केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी रांची जिला आकांक्षी निधि खरे ने समाहरणालय स्थित एनआईसी कॉन्फ्रेंस हॉल में आकांक्षी जिला की समीक्षा बैठक की, जहां उन्होंने पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

बैठक के दौरान उन्होंने एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट रांची (Aspirational District Ranchi) की समग्र प्रगति की समीक्षा कर विभिन्न मानकों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त किया. इस दौरान रांची डीसी छवि रंजन एवं उपविकास आयुक्त रांची विशाल सागर ने रांची जिला में किए जा रहे कार्यों के बारे में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन (Power Point Presentation) के माध्यम से विस्तारपूर्वक जानकारी दी और कई नवोन्मेषी कार्यों के क्रियान्वयन से भी अवगत कराया. इसके अलावा विभिन्न मानकों के सुधार हेतु किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी जानकारी दी गई.


एनएफएचएस के डाटा को लेकर निर्देश: बैठक के दौरान प्रभारी पदाधिकारी निधि खरे ने एनएफएचएस (National Family Health Survey NFHS) के डाटा को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. कुपोषण दूर करने के लिए जिले में आकांक्षी जिला अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए उन्होंने मातृ शिशु स्वास्थ्य को लेकर मां और बच्चे दोनों के प्रोफाइलिंग करने का निर्देश दिया. इसके अलावा जिला में लिंग निर्धारण के लिए प्रखंड स्तर पर नियमानुसार अल्ट्रासाउंड को लेकर उन्होंने सिविल सर्जन को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.


शिक्षा और कृषि संबंधित निर्देश: बैठक के दौरान स्वास्थ्य संकेतकों की समीक्षा करते हुए, एएनसी किट, मॉडल पीएचसी और मॉडल सीएचसी जैसी परियोजनाओं की उन्होंने सराहना की. शिक्षा की समीक्षा के दौरान निधि खरे ने स्कूल में ओवरऑल लर्निंग इंप्रूव करने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया. प्रभारी पदाधिकारी निधि खरे ने कृषि के संकेतकों पर भी विशेष ध्यान देने के लिए निर्देश दिया ताकि बेहतर नतीजे प्राप्त हो सके. जिला एस्पिरिशनल डिस्ट्रिक्ट की टीम से कहा कि नए प्रोजेक्ट के प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें. बैठक के दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा इत्यादि विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट फेलो उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.