नई दिल्ली/रांची: चक्रवाती तूफान यास(Cyclonic storm yaas) ने झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई जिलों में जमकर तबाई मचाई है. इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ओडिशा और पश्चिम बंगाल का हवाई दौरा किया. एरियल सर्वे के बाद पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल और झारखंड में यास तूफान से पीड़ितों की मदद के लिए 500 करोड़ रुपए की मदद का ऐलान किया. केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
यह भी पढ़ें: प. बंगाल में चक्रवात : पीएम ने नुकसान का लिया जायजा, आधे घंटे लेट पहुंचीं ममता
यास ने मचाई जमकर तबाही
यास तूफान ने झारखंड के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, रांची, बोकारो समेत कई जिलों में जमकर तबाही मचाई है. पूर्वी सिंहभूम सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. निचले इलाकों में पानी भर गया. कई जगह पेड़ गिर गए. तूफान की वजह से कई लोगों की मौत भी हुई है. तीन दिनों तक हुई भारी बारिश की वजह से झारखंड में काफी क्षति हुई है.