रांची/नई दिल्ली: झारखंड में जिला स्तर पर केंद्रीय योजनाओं के विकास कार्य की देखरेख और समन्वय स्थापित करने के लिए 'दिशा' के तहत चेयरपर्सन और को-चेयरपर्सन की सूची जारी कर दी है.
दिशा का मतलब है जिला विकास समन्वय और अनुश्रवण समिति, जिला स्तर पर गठित समिति इस बात पर नजर रखती है कि केंद्र की विकास योजनाओं को समय सीमा के भीतर अमलीजामा पहनाया जा रहा है या नहीं. इसके तहत मुख्य रूप से स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा और प्रधानमंत्री उज्ज्वला जैसी योजनाओं पर नजर रखती है. दिशा के तहत किसी भी संबंधित योजना का डाटा भी देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- पाकुड़ में सिद्धो-कान्हू मुर्मू की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग
अर्जुन मुंडा को 6 जिलों की जिम्मेदारी
जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को 'दिशा' के तहत 6 जिलों का चेयर पर्सन बनाया गया है. अर्जुन मुंडा रांची, खूंटी, सिमडेगा, गुमला, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां जिले के डिस्ट्रिक्ट लेवल 'दिशा' के चेयरपर्सन होंगे. जबकि धनबाद से सांसद पीएन सिंह को बोकारो और धनबाद की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, सांसद सुनील कुमार सिंह चतरा और लातेहार देखेंगे.
विजय हांसदा देखेंग पाकुड़
सांसद निशिकांत दुबे देवघर और गोड्डा जिला देखेंगे. सांसद सुनील सोरेन दुमका और जामताड़ा जिला देखेंगे. सांसद बीडी राम को गढ़वा और पलामू की जिम्मेदारी दी गई है. सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी गिरिडीह जिला देखेंगे. सांसद जयंत सिन्हा हजारीबाग और रामगढ़ जिला देखेंगे. विद्युत वरण महतो को पूर्वी सिंहभूम, अन्नपूर्णा देवी को कोडरमा, सुदर्शन भगत को लोहरदगा और विजय कुमार हांसदा को पाकुड़ की जिम्मेदारी दी गई है.