रांची: झारखंड में उपचुनाव की कवायद तेज हो गई है. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरु हो गई हैं. इसी कड़ी में दुमका और बेरमो विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम रांची पहुंची. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचने के बाद केंद्रीय चुनाव की 13 सदस्य टीम दो भागों में बंटकर दुमका और बेरमो के लिए रवाना हुई. यह टीम 8 दिनों तक ईवीएम मशीन की टेस्टिंग करेगी.
रांची एयरपोर्ट से 4 अधिकारी बेरमो के लिए रवाना हुए तो वहीं दुमका के लिए 9 अधिकारी रवाना हुए. ये टीम दोनों विधानसभा चुनावों को लेकर इवीएम मशीन की टेस्टिंग और अन्य सभी पहलुओं का निरीक्षण करेगी, ताकि निष्पक्ष और बेहतर तरीके से चुनाव संपन्न हो सके. दुमका और बेरमो में इन अधिकारियों ने अपने-अपने स्तर से जांच की.
इसे भी पढे़ं:- झारखंड: कांग्रेस का सदस्यता अभियान फिर हुआ स्थगित, कोरोना संक्रमण कम होने पर होगा शुरू
बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका और बरहेट विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे और दोनों सीटों से जीत दर्ज की थी. बाद में उन्होंने दुमका सीट को छोड़ दिया. वहीं बेरमो विधानसभा सीट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह ने कब्जा जमाया था, लेकिन उनके आकस्मिक निधन के बाद उनकी बेरमो सीट खाली हो गई. इन दोनों सीटों पर जल्द से जल्द चुनाव होना है, क्योंकि दोनों सीटों पर फिलहाल विधायक नहीं है, जिस वजह से चुनाव आयोग की टीम दोनों विधानसभा सीटों पर चुनाव सुनिश्चित कराने की प्रक्रिया जारी की है, ताकि दोनों विधानसभा की जनता को अपना प्रतिनिधि मिल सके.