ETV Bharat / state

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने पर झारखंड में जश्न, राजद कार्यकर्ताओं ने मनाई होली और दिवाली - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

बिहार में सत्ता परिवर्तन (power change in bihar) का जश्न झारखंड में भी मना. झारखंड राजद(jharkhand rjd) के नेताओं ने खूब जश्न मनाया. उनका कहना है कि बिहार का असर झारखंड में भी होगा. झारखंड में भी पार्टी में मजबूती आएगी.

Celebration in Jharkhand
Celebration in Jharkhand
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 4:14 PM IST

Updated : Aug 10, 2022, 4:34 PM IST

रांचीः बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में महागठबंधन की सरकार (mahagathbandhan government) बनने का जश्न झारखंड में भी देखा जा रहा है. राजद के नेता और कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय में ढोल नगाड़े पर जहां खूब थिरके, वहीं एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर, लड्डू खिलाकर बधाई दी. इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी की गई.

पार्टी कार्यालय में युवा मोर्चा के अध्यक्ष रंजन यादव, वरिष्ठ नेता अनिता यादव, मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज, इरफान अंसारी, गौरी शंकर यादव, प्रदेश महासचिव विजय महतो सहित बड़ी संख्या पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और कहा कि 2020 के बिहार के विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता ने जनादेश तेजस्वी यादव को दिया था. लेकिन भाजपा ने वोट की हेराफेरी कर NDA की सरकार बनाई थी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (cm nitish kumar) को साहसिक फैसले के लिए शुभकामनाएं देते हुए राजद के नेताओं ने कहा कि अब बिहार में जन आकांक्षा की लोकप्रिय सरकार बनी है और बिहार से गरीबी और बेरोजगारी दूर होगी.

देखें पूरी खबर


झारखंड राजद की वरिष्ठ नेता अनिता यादव और प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में भाजपा के सत्ता से बाहर होने का असर देश भर में पड़ेगा और साम्प्रदायिक शक्तियों का खात्मा होगा और हर राज्य से भाजपा को खदेड़ा जाएगा. झारखंड में एक विधायक के साथ हेमंत मंत्रिमंडल में शामिल राजद नेताओं को उम्मीद है कि बिहार की सत्ता में मजबूती के साथ राजद के शामिल होने का असर झारखंड के संगठन पर भी पड़ेगा और राज्य में राष्ट्रीय जनता दल को मजबूती मिलेगी. यही वजह है कि बिहार में एक बार फिर सत्ता में राजद की वापसी का सबसे ज्यादा जश्न और खुशी राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं में देखा जा रहा है. राजद के नेताओं ने इसे लालू प्रसाद का करिश्मा बताते हुए कहा कि भाजपा का अहंकार और घमंड का टूटना शुरू हो चुका है और अब 2024 में भाजपा की हार तय है.

रांचीः बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में महागठबंधन की सरकार (mahagathbandhan government) बनने का जश्न झारखंड में भी देखा जा रहा है. राजद के नेता और कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय में ढोल नगाड़े पर जहां खूब थिरके, वहीं एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर, लड्डू खिलाकर बधाई दी. इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी की गई.

पार्टी कार्यालय में युवा मोर्चा के अध्यक्ष रंजन यादव, वरिष्ठ नेता अनिता यादव, मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज, इरफान अंसारी, गौरी शंकर यादव, प्रदेश महासचिव विजय महतो सहित बड़ी संख्या पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और कहा कि 2020 के बिहार के विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता ने जनादेश तेजस्वी यादव को दिया था. लेकिन भाजपा ने वोट की हेराफेरी कर NDA की सरकार बनाई थी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (cm nitish kumar) को साहसिक फैसले के लिए शुभकामनाएं देते हुए राजद के नेताओं ने कहा कि अब बिहार में जन आकांक्षा की लोकप्रिय सरकार बनी है और बिहार से गरीबी और बेरोजगारी दूर होगी.

देखें पूरी खबर


झारखंड राजद की वरिष्ठ नेता अनिता यादव और प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में भाजपा के सत्ता से बाहर होने का असर देश भर में पड़ेगा और साम्प्रदायिक शक्तियों का खात्मा होगा और हर राज्य से भाजपा को खदेड़ा जाएगा. झारखंड में एक विधायक के साथ हेमंत मंत्रिमंडल में शामिल राजद नेताओं को उम्मीद है कि बिहार की सत्ता में मजबूती के साथ राजद के शामिल होने का असर झारखंड के संगठन पर भी पड़ेगा और राज्य में राष्ट्रीय जनता दल को मजबूती मिलेगी. यही वजह है कि बिहार में एक बार फिर सत्ता में राजद की वापसी का सबसे ज्यादा जश्न और खुशी राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं में देखा जा रहा है. राजद के नेताओं ने इसे लालू प्रसाद का करिश्मा बताते हुए कहा कि भाजपा का अहंकार और घमंड का टूटना शुरू हो चुका है और अब 2024 में भाजपा की हार तय है.

Last Updated : Aug 10, 2022, 4:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.