रांचीः बुधवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के लिए लोगो और कॉफी टेबल बुक का लोकार्पण किया. इस मौके पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने पोस्टल बैलेट के बारे में बताते हुए कहा कि प्रदेश में पहली बार दिव्यांग और 80 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा दी जा रही है.
विनय कुमार चौबे ने कहा कि झारखंड में 7 विधानसभा क्षेत्रों राजमहल, पाकुड़, जामताड़ा, देवघर, गोड्डा, बोकारो और धनबाद में पायलट के तौर पर इसे लागू किया जा रहा है. वहीं, मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने पोस्टल बैलेट को निर्वाचन प्रक्रिया में मतदान के योग्य दिव्यांग नागरिकों और बुजुर्गों की सहभागिता को बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने के लिए यह एक अच्छी पहल बताई.
ये भी पढ़ें- बोकारो सीट पर BJP को टक्कर देंगे कांग्रेस के संजय कुमार, बड़े अंतर से जीत का किया दावा
इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा के अलावा भारत निर्वाचन आयोग से निर्वाचन आयुक्त अशोक लवासा, निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्र, उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन, उप निर्वाचन आयुक्त चंद्र भूषण कुमार, डीजी इलेक्शन एक्सपेंडिचर दिलीप शर्मा, डीजी कम्युनिकेशन धीरेंद्र ओझा, एडीजी पीआईबी शेफाली बी शरण, सचिव अरविंद आनंद, स्पेशल एक्सपेंडिचर बी मुरली कुमार भी उपस्थित रहे.
इसके साथ ही झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड विनय कुमार चौबे, एडीजी एम एल मीणा, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के एन झा, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, जिलों के पुलिस अधीक्षक सहीत कई पदाधिकारी मौजूद रहे.