रांची: झारखंड के सभी जिलों के एसपी अब रिश्वतखोरी रोकने के लिए होमगार्ड के सभी कार्यालयों में सीसीसीवी कैमरे लगवाएंगे. डीजीपी एमवी राव ने इस संबंध में सभी जिलों के एसपी को पत्र लिखा है.
डीजीपी ने लिखा पत्र
डीजीपी ने लिखा है कि जिलों में प्रतिनियुक्त होमगार्ड के जवानों से पदाधिकारियों की तरफ से रिश्वत लेकर ड्यूटी देने, दुर्व्यवहार करने के आरोप लगातार लग रहे हैं. डीजीपी ने जिलों के एसपी को लिखा है कि ऐसी शिकायतों के निराकरण के लिए जिला होमगार्ड कार्यालयों में प्रमुख जगहों प्रवेश द्वार, समादेष्टा कंपनी कमांडर के कार्यालय कक्ष, कार्यालय कर्मियों के कक्ष में आवाज वाले सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाएं.
इसे भी पढ़ें- DSPMU करेगी विद्यार्थियों की करियर काउंसलिंग, तिथि निर्धारित हो चुकी है, टीम भी तैयार है
तीन महीनों की रखनी होगी स्टोरेज
डीजीपी एमवी राव ने निर्देश दिया है कि कैमरों की रिकॉर्डिंग तीन माह तक सुरक्षित रखनी होगी. होमगार्ड जवानों को ड्यूटी देने या अन्य किसी भी काम से आए होमगार्ड जवानों से सीसीटीवी लगे स्थल पर ही बातचीत होगी. डीजीपी ने जिलों के एसपी को लिखा है कि आवाज सहित वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने में आने वाले खर्च का प्राक्कलन तैयार कर के भेजा जाए.