रांचीः झारखंड मंत्रालय यानी सीएम सचिवालय प्रोजेक्ट भवन की सुरक्षा अब और पुख्ता होगी. इसको लेकर कई बदलाव किए जाएंगे. इस संबंध में की जा रही ऑडिट पूरी कर ली गई है. ऑडिट के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में कई कमियां पाए जाने के बाद नए सिरे से सुरक्षा चाक चौबंद की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- झारखंड प्रोजेक्ट भवन का होगा सुरक्षा ऑडिट, सुरक्षा बेहतर बनाने के लिए बनाई गई टीम
सीएम सचिवालय प्रोजेक्ट भवन की सुरक्षा में बदलाव किए जाएंगे. आने वाले समय में सचिवालय की सुरक्षा पुख्ता और चाक-चौबंद होगी. प्रक्रिया पूरी होने पर बार कोड से सचिवालय में इंट्री मिलेगी और सीएम सचिवालय समेत पूरा परिसर हाई रिजॉल्यूशन सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा.
पहली रिपोर्ट तैयार
मिली जानकारी के अनुसार जगुआर डीआईजी अनूप बिरथरे के नेतृत्व में बनी सुरक्षा ऑडिट टीम ने अपनी पहली रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को सौंप दी है. रिपोर्ट में सिफारिश की गई है कि सचिवालय में लगे कैमरे काफी पुराने और कम रिजॉल्यूशन के हैं. ऐसे में अब नए सिरे से हाई रिजॉल्यूशन कैमरे लगाने की सिफारिश की गई है. कई ऐसे जगह जो सीसीटीवी के दायरे में नहीं हैं, वहां सीसीटीवी लगाने का सुझाव कमिटी ने दिया है.
मिलने के पहले बनवाना होगा कार्ड
सुरक्षा ऑडिट कमिटी ने सिफारिश की है कि सचिवालय में कई लोग बगैर काम गलियारों या कई जगहों पर बैठ नजर आते हैं. बगैर काम लोगों की इंट्री ना हो, इसके लिए अब ऑन स्पॉट कार्ड बनवाने की सिफारिश की गई है. इस कार्ड में सचिवालय में आने वाले की रियल टाइम तस्वीर के साथ, किस व्यक्ति से मुलाकात करनी है, इसकी जानकारी भी देनी होगी. इसके बाद ही मुख्य की ओर से प्रवेश होगा.
बार कोट से मिलेगी इंट्री
प्रोजेक्ट भवन सचिवालय में प्रवेश के लिए बार कोड जेनरेट किया जाएगा, उसके बाद ही वाहनों की इंट्री भी होगी. इसके लिए भी सुरक्षा रिपोर्ट में दी गई है. कमिटी ने सिफारिश की है कि सचिवालय में कुछ नए पोस्ट भी बनाए जाएंगे, जहां सुरक्षाकर्मियों की तैनाती होगी. पार्किंग के अलावा चारों तरफ पोस्ट बनाए जाएंगे.
इसके अलावा सचिवालय में प्रवेश के बाद जांच के लिए स्कैनिंग मशीन लगाने की सिफारिश भी की गई है. जिसके तहत आने वाले दिनों में मंत्रालय परिसर में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती बढ़ेगी. इसके साथ ही पोस्ट भी बनाने का प्रस्ताव दिया गया है. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि आने वाले समय में सचिवालय की सुरक्षा पुख्ता और चाक-चौबंद नजर आएगी.