ETV Bharat / state

सीबीआई की टीम पहुंची साहिबगंज, करेगी निंबू पहाड़ पर तफ्तीश, करोड़ों के घोटाले की जांच - Jharkhand news

CBI team Investigat Nimbu Pahad mining case. सीबीआई की चार सदस्यीय टीम साहिबगं पहुंच चुकी है. यहां वे निंबू पहाड़ में अवैध खनन केस में सीबीआई की टीम आज वहां तफ्तीश करेगी और मामले की जांच करेगी. इस मामले में डीसी रामनिवास यादव और जिला खनन अधिकारी विभूति कुमार पर गंभीर आरोप हैं.

CBI team Investigat Nimbu Pahad mining case
CBI team Investigat Nimbu Pahad mining case
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 24, 2023, 7:43 AM IST

Updated : Nov 24, 2023, 10:33 AM IST

रांची: सीबीआई की चार सदस्यीय टीम साहिबगंज पहुंच चुकी है. यहां वे नींबू पहाड़ पर तफ्तीश करेगी. सीबीआई की टीम करीब 10 बजे कोर्ट और फिर एससी एसटी थाना जाएगी. टीम ईडी के प्रमुख गवाह विजय हांसदा और खनन में संलिप्त एसपी, डीसी और खनन पदाधिकारी से पूछताछ कर सकती है.

अवैध खनन मामले में सीबीआई की टीम दोबारा साहिबगंज पहुंच चुकी है. सुबह सुबह रांची-भागलपुर वनांचल ट्रेन से चार सदस्यीय टीम साहिबगंज पहुंची. आने से पहले इन्होंने जिला प्रशासन को नोटिस था और एक वाहन की मांग की थी. सीबीआई की तरफ से डीएसपी कृष्ण कांत सिंह और सीनियर पीपी प्रियांशु सिंह सहित अन्य दो सहयोग कर्मी पहुंचे हैं. सर्किट हाउस पहुंचते ही टीम अपने होमवर्क में भिड़ गई. सीबीआई की टीम के अनुसार कोर्ट खुलते ही आदेश मिलने के बाद नींबू पहाड़ में अवैध खनन में संलिप्त पदाधिकारी और ईडी का प्रमुख गवाह विजय हांसदा से पूछताछ के लिए बुला सकती है.

पिछली बार हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई अगस्त माह में साहिबगंज आयी थी. इस दौरान इन्होंने प्रधान विजय हांसदा के बारे में कुंडली खंगाली थी. बैंक एकाउंट भी देखा गया था. इसी मामले में कई लोगो की संलिप्ता पायी गाई थी. सीबीआई जाने के बाद ग्राम प्रधान विजय हांसदा रांची ईडी जोनल ऑफिस पहुंचकर बिना समन के बयान दिया था. इस दौरान उन्होंने उलटे ईडी के खिलाफ गवाही दी थी. जिसके बाद हाईकोर्ट ने सीबीआई की जांच रिपोर्ट को खारिज कर दिया था.

नींबू पहाड़ पर अवैध खनन मामले में जांच का दायारा बढ़ाते हुए फिर एक बार सीबीआई पहुंच चुकी है. ईडी को प्रभावित करने का आरोप साहिबगंज एसपी नौशाद आलम पर लगा है. इसके अलावा उन पर विजय हांसदा के दिल्ली जाने के लिए टिकट कटवाने का भी आरोप है. एसपी नौशाद आलम को 22 नवंबर को ईडी कार्यालय में उपस्थित होना था, लेकिन उन्होंने अगली तारीख मांगी है. सीबीआई के आने के बाद एक बार फिर से पदाधिकारियों के बीच हलचल मच चुकी है.

बता दें कि नींबू पहाड़ पर अवैध उत्खनन मामले में सीबीआई जांच कर रही है. इस मामले में वहां के प्रधान विजय हांसदा पहले ईडी के गवाह थे. हालांकि बाद में वे गवाही से मुकर गए. साहिबगंज में हुए 1000 करोड़ रुपए के अवैध खनन घोटाले के मामले में जिले के डीसी रामनिवास यादव और जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार मुश्किल में फंस गए हैं. 1000 करोड़ के घोटाला मामले में सीबीआई जांच कर रही है. इस अवैध खनन मामले में आरोपी बने गए विभिन्न व्यक्तियों के खिलाफ जांच शुरू हो चुकी है.

इस मामले में ईडी के बाद अब सीबीआई ने अपने एफआईआर में बड़े मुख्य आरोपी पंकज मिश्रा, विष्णु कुमार यादव, पवितर कुमार यादव, राजेश यादव, संजय कुमार यादव, बच्चू यादव, संजय यादव, सुवेश मंडल समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. साहिबगंज के मुफ्फसिल थाना में विजय हांसदा द्वारा दर्ज कोर्ट कंप्लेन और एसटी-एससी थाने में दर्ज केस को सीबीआई ने टेकओवर कर लिया है. सीबीआई के चर्चित डीएसपी कृष्ण कुमार सिंह को केस का आईओ बनाया गया है. इसके साथ ही, साहिबगंज में अवैध खनन के मामले में झारखंड माइंस एंड मिनरल्स एक्ट, आर्म्स एक्ट, और एसटी-एससी एक्ट की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

रांची: सीबीआई की चार सदस्यीय टीम साहिबगंज पहुंच चुकी है. यहां वे नींबू पहाड़ पर तफ्तीश करेगी. सीबीआई की टीम करीब 10 बजे कोर्ट और फिर एससी एसटी थाना जाएगी. टीम ईडी के प्रमुख गवाह विजय हांसदा और खनन में संलिप्त एसपी, डीसी और खनन पदाधिकारी से पूछताछ कर सकती है.

अवैध खनन मामले में सीबीआई की टीम दोबारा साहिबगंज पहुंच चुकी है. सुबह सुबह रांची-भागलपुर वनांचल ट्रेन से चार सदस्यीय टीम साहिबगंज पहुंची. आने से पहले इन्होंने जिला प्रशासन को नोटिस था और एक वाहन की मांग की थी. सीबीआई की तरफ से डीएसपी कृष्ण कांत सिंह और सीनियर पीपी प्रियांशु सिंह सहित अन्य दो सहयोग कर्मी पहुंचे हैं. सर्किट हाउस पहुंचते ही टीम अपने होमवर्क में भिड़ गई. सीबीआई की टीम के अनुसार कोर्ट खुलते ही आदेश मिलने के बाद नींबू पहाड़ में अवैध खनन में संलिप्त पदाधिकारी और ईडी का प्रमुख गवाह विजय हांसदा से पूछताछ के लिए बुला सकती है.

पिछली बार हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई अगस्त माह में साहिबगंज आयी थी. इस दौरान इन्होंने प्रधान विजय हांसदा के बारे में कुंडली खंगाली थी. बैंक एकाउंट भी देखा गया था. इसी मामले में कई लोगो की संलिप्ता पायी गाई थी. सीबीआई जाने के बाद ग्राम प्रधान विजय हांसदा रांची ईडी जोनल ऑफिस पहुंचकर बिना समन के बयान दिया था. इस दौरान उन्होंने उलटे ईडी के खिलाफ गवाही दी थी. जिसके बाद हाईकोर्ट ने सीबीआई की जांच रिपोर्ट को खारिज कर दिया था.

नींबू पहाड़ पर अवैध खनन मामले में जांच का दायारा बढ़ाते हुए फिर एक बार सीबीआई पहुंच चुकी है. ईडी को प्रभावित करने का आरोप साहिबगंज एसपी नौशाद आलम पर लगा है. इसके अलावा उन पर विजय हांसदा के दिल्ली जाने के लिए टिकट कटवाने का भी आरोप है. एसपी नौशाद आलम को 22 नवंबर को ईडी कार्यालय में उपस्थित होना था, लेकिन उन्होंने अगली तारीख मांगी है. सीबीआई के आने के बाद एक बार फिर से पदाधिकारियों के बीच हलचल मच चुकी है.

बता दें कि नींबू पहाड़ पर अवैध उत्खनन मामले में सीबीआई जांच कर रही है. इस मामले में वहां के प्रधान विजय हांसदा पहले ईडी के गवाह थे. हालांकि बाद में वे गवाही से मुकर गए. साहिबगंज में हुए 1000 करोड़ रुपए के अवैध खनन घोटाले के मामले में जिले के डीसी रामनिवास यादव और जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार मुश्किल में फंस गए हैं. 1000 करोड़ के घोटाला मामले में सीबीआई जांच कर रही है. इस अवैध खनन मामले में आरोपी बने गए विभिन्न व्यक्तियों के खिलाफ जांच शुरू हो चुकी है.

इस मामले में ईडी के बाद अब सीबीआई ने अपने एफआईआर में बड़े मुख्य आरोपी पंकज मिश्रा, विष्णु कुमार यादव, पवितर कुमार यादव, राजेश यादव, संजय कुमार यादव, बच्चू यादव, संजय यादव, सुवेश मंडल समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. साहिबगंज के मुफ्फसिल थाना में विजय हांसदा द्वारा दर्ज कोर्ट कंप्लेन और एसटी-एससी थाने में दर्ज केस को सीबीआई ने टेकओवर कर लिया है. सीबीआई के चर्चित डीएसपी कृष्ण कुमार सिंह को केस का आईओ बनाया गया है. इसके साथ ही, साहिबगंज में अवैध खनन के मामले में झारखंड माइंस एंड मिनरल्स एक्ट, आर्म्स एक्ट, और एसटी-एससी एक्ट की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें:

साहिबगंज अवैध खनन केस में सीबीआई की एंट्री, पंकज मिश्रा समेत आठ बनाए गए आरोपी

सीबीआई ने पहले दिन उपायुक्त, एसपी कार्यालय और एसटीएससी थाना में जाकर की पूछताछ, अवैध खनन घोटाला की कर रही जांच

वीरेंद्र राम के भाई आलोक रंजन को भी ईडी ने किया गिरफ्तार, काली कमाई का था निवेशक

साहिबगंज: मानकों को ताक पर चल रहे हैं क्रशर प्लांट, दूषित हो रही हवा

Last Updated : Nov 24, 2023, 10:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.