रांची: प्रश्नकाल में अल्पसूचित प्रश्न के तहत भाकपा माले विधायक विनोद कुमार सिंह ने पूछा कि क्या यह बात सही है कि गृह विभाग ने पत्थलगड़ी से जुड़े मामले में दर्ज प्राथमिकी की वापसी के लिए 22 जनवरी 2020 को सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया था? क्या यह बात सही है कि गठित जिला समितियों ने अब तक सभी दर्ज मामलों की अनुशंसा नहीं की है और जिन मामलों की अनुशंसा हुई है वह भी अब तक वापस नहीं हुए हैं? इसके जवाब में संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि यह बात सही है और इस दिशा में काम चल रहा है जल्द ही दर्ज मामले वापस लेने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
ये भी पढ़ें-एक ऐसा गांव जहां महिलाएं साबुन से धो रहीं हैं बेरोजगारी का कलंक, जानिए कैसे
प्रश्न काल के दौरान अल्प सूचित प्रश्न के तहत कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने पूछा कि क्या यह बात सही है कि राज्य के विभिन्न जिलों में 2G लगे होने के बाद भी जेल में बंद अपराधी और कैदी मोबाइल फोन का दुरुपयोग कर रंगदारी मांग रहे हैं और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के मामले सामने आते रहे हैं. क्या सरकार अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से सभी जेलों में उन्नत तकनीक से लैस 4 जी/5जी फोन नेटवर्क जैमर लगाने का विचार रखती है. इसके जवाब में संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि इस मामले पर सरकार गंभीर है और जल्द ही सभी जिलों में उन्नत तकनीक से लैस जैमर लगाए जाएंगे.