ETV Bharat / state

राष्ट्रपति के झारखंड दौरे से पहले कारकेड रिहर्सल, अलर्ट पर रांची पुलिस - राष्ट्रपति सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने दो दिवसीय झारखंड दौरे पर 28 फरवरी को रांची आ रहे हैं. इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस दौरान रांची में कारकेड रिहर्सल भी किया गया. रांची एयरपोर्ट से लेकर राजभवन और राजभवन से लेकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के सभागार तक सुरक्षा की ड्रिल तीन बार पूरी की गई.

Carcade rehearsal before President visit to Jharkhand
कारकेड रिहर्सल
author img

By

Published : Feb 27, 2020, 5:18 PM IST

रांची: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने दो दिवसीय झारखंड दौरे पर 28 फरवरी को रांची आ रहे हैं. राष्ट्रपति के झारखंड दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 12 आईपीएस, 25 डीएसपी सहित 1000 से अधिक जवानों को राजधानी रांची में राष्ट्रपति के सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है.

देखें पूरी खबर

क्या है राष्ट्रपति का कार्यक्रम
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 28 फरवरी की दोपहर रांची पहुंचेंगे. जिसके बाद में एयरपोर्ट से सीधे राजभवन जाएंगे. राजभवन में विश्राम करने के बाद राष्ट्रपति सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे. 28 फरवरी को राजभवन में रात्रि विश्राम करने के बाद अगले दिन यानी 29 फरवरी को राष्ट्रपति गुमला और फिर देवघर जाएंगे. देवघर के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद राष्ट्रपति हेलीकॉप्टर से रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर वहां से दिल्ली लौट जाएंगे.

राष्ट्रपति के झारखंड दौरे को लेकर मुख्य सचिव डीके तिवारी और डीजीपी कमल नयन चौबे ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं. 28 फरवरी को राजभवन में विश्राम को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. वहीं, कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सीय व्यवस्था, पेयजल और अग्निशमन व्यवस्था को लेकर भी निर्देश जारी किए गए हैं. इस दौरान सभास्थल पर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई है.

ये भी देखें- राष्ट्रपति का झारखंड दौरा: सुरक्षा के लिए 12 IPS, 24 DSP, 60 इंस्पेक्टर और 250 सबइंस्पेक्टर तैनात

किया गया कारकेड रिहर्सल
राष्ट्रपति के झारखंड दौरे को लेकर राजधानी रांची में कारकेड रिहर्सल भी किया गया. इस दौरान रांची एयरपोर्ट से लेकर राजभवन और राजभवन से लेकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के सभागार तक सुरक्षा की ड्रिल तीन बार पूरी की गई.

एयरपोर्ट से राजभवन, राजभवन से लेकर सभास्थल तक सुरक्षा कड़ी
राष्ट्रपति के झारखंड दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. राजधानी रांची में एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक और राजभवन से लेकर सभास्थल तक सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. यह तैनाती गुरुवार दोपहर से ही कर दी गई है. रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता सहित दूसरे पुलिस अधिकारी सुरक्षा की मॉनिटरिंग खुद कर रहे हैं.

रांची: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने दो दिवसीय झारखंड दौरे पर 28 फरवरी को रांची आ रहे हैं. राष्ट्रपति के झारखंड दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 12 आईपीएस, 25 डीएसपी सहित 1000 से अधिक जवानों को राजधानी रांची में राष्ट्रपति के सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है.

देखें पूरी खबर

क्या है राष्ट्रपति का कार्यक्रम
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 28 फरवरी की दोपहर रांची पहुंचेंगे. जिसके बाद में एयरपोर्ट से सीधे राजभवन जाएंगे. राजभवन में विश्राम करने के बाद राष्ट्रपति सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे. 28 फरवरी को राजभवन में रात्रि विश्राम करने के बाद अगले दिन यानी 29 फरवरी को राष्ट्रपति गुमला और फिर देवघर जाएंगे. देवघर के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद राष्ट्रपति हेलीकॉप्टर से रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर वहां से दिल्ली लौट जाएंगे.

राष्ट्रपति के झारखंड दौरे को लेकर मुख्य सचिव डीके तिवारी और डीजीपी कमल नयन चौबे ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं. 28 फरवरी को राजभवन में विश्राम को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. वहीं, कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सीय व्यवस्था, पेयजल और अग्निशमन व्यवस्था को लेकर भी निर्देश जारी किए गए हैं. इस दौरान सभास्थल पर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई है.

ये भी देखें- राष्ट्रपति का झारखंड दौरा: सुरक्षा के लिए 12 IPS, 24 DSP, 60 इंस्पेक्टर और 250 सबइंस्पेक्टर तैनात

किया गया कारकेड रिहर्सल
राष्ट्रपति के झारखंड दौरे को लेकर राजधानी रांची में कारकेड रिहर्सल भी किया गया. इस दौरान रांची एयरपोर्ट से लेकर राजभवन और राजभवन से लेकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के सभागार तक सुरक्षा की ड्रिल तीन बार पूरी की गई.

एयरपोर्ट से राजभवन, राजभवन से लेकर सभास्थल तक सुरक्षा कड़ी
राष्ट्रपति के झारखंड दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. राजधानी रांची में एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक और राजभवन से लेकर सभास्थल तक सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. यह तैनाती गुरुवार दोपहर से ही कर दी गई है. रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता सहित दूसरे पुलिस अधिकारी सुरक्षा की मॉनिटरिंग खुद कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.