रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर 29 दिसंबर को पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. हेमंत के राजतिलक में शामिल होने के लिए पूर्व राष्ट्रपति, छह राज्यों के मुख्यमंत्री, 5 पूर्व मुख्यमंत्री, तीन पूर्व केंद्रीय मंत्री के साथ-साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी रांची आ रहे हैं. रांची पहुंचने वाले वीवीआईपी अतिथियों को जेड प्लस, जेड वाई स्तर की सुरक्षा मिली हुई है. झारखंड में भी शपथ ग्रहण समारोह के दौरान आने वाले वीवीआईपी अतिथियों को उनकी श्रेणी के हिसाब से सुरक्षा प्रदान की गई है.
हेमंत का राजतिलक: VVIP के लिए कारकेड तैयार, एयरपोर्ट से लेकर होटल तक सुरक्षा
हेमंत सोरेन के शपथ समारोह में 30 से भी ज्यादा वीवीआईपी गेस्ट आने वाले है. सभी गेस्ट को जेड प्लस, जेड वाई स्तर की सुरक्षा मिली हुई है. वहीं, गेस्ट के लिए 400 वाहन एयरपोर्ट पर भेज दी गई है.
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर 29 दिसंबर को पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. हेमंत के राजतिलक में शामिल होने के लिए पूर्व राष्ट्रपति, छह राज्यों के मुख्यमंत्री, 5 पूर्व मुख्यमंत्री, तीन पूर्व केंद्रीय मंत्री के साथ-साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी रांची आ रहे हैं. रांची पहुंचने वाले वीवीआईपी अतिथियों को जेड प्लस, जेड वाई स्तर की सुरक्षा मिली हुई है. झारखंड में भी शपथ ग्रहण समारोह के दौरान आने वाले वीवीआईपी अतिथियों को उनकी श्रेणी के हिसाब से सुरक्षा प्रदान की गई है.
कारकेड तैयार ,एयरपोर्ट पर रहेंगे तैनात
हेमंत के शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले अति विशिष्ट अतिथियों के लिए रांची के पुलिस लाइन में सभी कारकेड तैयार कर लिए गए है. शनिवार की देर शाम तक रांची आईजी नवीन कुमार सिंह ,डीआईजी एवी होमकर ,ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर सहित दर्जनों अधिकारी विशिष्ट अतिथियों के कारकेड कि सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लेते नजर आए. रांची पुलिस लाइन में हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण में शामिल होने वाले अतिथियों के लिए 400 वाहन उपलब्ध करवाए गए हैं इन वाहनों को आने वाले अतिथियों के श्रेणी के हिसाब से कारकेड में तब्दील किया गया है. हर कारकेड में एंबुलेंस भी शामिल है. सभी विशिष्ट अतिथियों के कारकेड रविवार की सुबह से ही एयरपोर्ट पर खड़े किए जाएंगे और जैसे-जैसे वीवीआइपी एयरपोर्ट पर आएंगे उनके कारलेड उन्हें गंतव्य स्थान तक सुरक्षित लेकर जाएंगे.
श्रेणी के हिसाब से सुरक्षा
झारखंड के डीजीपी कमल नयन चौबे ने कहा कि सपथ ग्रहण समारोह के लिए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं .डीजीपी के अनुसार आने वाले अतिथियों की सुरक्षा के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं .एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल और उनके ठहरने की जगह तक सुरक्षा व्यस्था बेहद अचूक है. डीजीपी के अनुसार आने वाले दूसरे प्रदेशों के मुख्यमंत्री और वीवीआईपी को जिस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है उसी श्रेणी के तहत रांची में भी सुरक्षा की व्यवस्था पुलिस के द्वारा की गई है.डीजीपी के अनुसार नवनिर्वाचित विधायक उनके परिवार वालों के आने-जाने के सभी रास्तों और उनकी सुरक्षा की समीक्षा की जा चुकी है और उसी के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है.
बाइट - कमल नयन चौबे ,डीजीपी ,झारखंड।
Body:1
Conclusion:2