नई दिल्ली: केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री और झारखंड के पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने आज केंद्रीय सूचना प्रसारण और भारी उद्योग मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात की. उन्होंने जावड़ेकर से उनके दिल्ली स्थित आवास पर जाकर मुलाकात की. बैठक करीब 45 मिनट तक चली है. प्रकाश जावड़ेकर से अर्जुन मुंडा ने रांची स्थित एचईसी की समस्या और विकास के संबंध में चर्चा की है. जावड़ेकर ने इस संबंध में एचईसी की शीघ्र समीक्षा का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि हर संभव मदद करेंगे. बता दें कि अर्जुन मुंडा एचईसी के बेहतर संचालन के लिए लगातार पर्यासरत हैं.
ये भी पढ़ें: झारखंड में अब तक 3,774 लोग हुए कोरोना संक्रमित, इनमें से 2,308 मरीज हो चुके हैं स्वस्थ
बता दें रांची के धुर्वा स्थित हैवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचईसी) पिछले कई सालों से झारखंड ही नहीं पूरे देश को बड़े बड़े उपकरण बनाकर देती रही है. यह कई तरह के उपकरण बनाती है. बड़े-बड़े क्रेन का निर्माण यहां होता है. परमाणु ऊर्जा के उपकरण का निर्माण भी यहां होता है. भारी उद्योगों की मशीनों को बनाने के लिए इसकी स्थापना की गई थी. बता दें कि इसरो ने एचईसी पर एक बार और विश्वास जताया है. इसरो की तरफ से एचईसी को लॉन्चिंग पैड के निर्माण का कार्यादेश दिया गया है. यह अब तक का सबसे बड़ा लॉन्चिंग पैड होगा. अक्टूबर तक लॉन्चिंग पैड समेत इसके सभी उपकरणों की आपूर्ति एचईसी को करने का टारगेट दिया गया है.