रांचीः राजधानी के ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर की झाड़ियों में शनिवार को आग लग गई. आग लगने की वजह से मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते आग की लपटें मंदिर के चारों तरफ फैलने लगी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
इसे भी पढ़ें- धनबादः केबल रोल में लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड की टीम आग पर काबू पाने की कर रही है कोशिश
सिगरेट की वजह से लगी आग
ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर की झाड़ियों में आग लगने पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने खुद ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया और फायर ब्रिगेड को भी मामले की जानकारी दी. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां आनन-फानन में मौके पर पहुंचीं और लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि पहाड़ी मंदिर के आस पास वाले इलाके में रात के समय नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है. नशेड़ी अक्सर शराब पीने के बाद सिगरेट भी पीते हैं उसी दौरान किसी ने सिगरेट पहाड़ी मंदिर के अंदर फेंक दिया, जिसकी वजह से झाड़ियों में आग लग गई.