रांची: राजधानी के कांटा टोली बस स्टैंड में अचानक पांच बसों में आग लग गई. आग की लपटें इतनी भयानक थी कि पांचों बस जलकर खाक हो गए. इससे पूरे कांटा टोली बस स्टैंड में भगदड़ मच गई. बसों में आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
यह भी पढ़ें: Seraikela News: बाइक शोरूम में लगी भीषण आग, कई गाड़ियां स्वाहा
आपको बता दें कि रांची के कांटा टोली बस स्टैंड में यह सभी बसें खड़ी थीं. अचानक से एक बस से धुआं उठते देख लोग बस की तरफ भागे. बस से आग की लपटें तेज हो गई और देखते-देखते बगल में खड़ी और चार बसों में आग लग गई. आग और भी भयानक हो सकती थी. लेकिन इन बसों के बगल में खड़ी बाकी बसों को ड्राइवरों ने तुरंत ही वहां से हटा दिया. नहीं तो और भी बसें आग की चपेट में आ सकती थी.
काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू: आग लगने के बाद कांटा टोली बस स्टैंड में मौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की. मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. जिसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग बुझाना शुरू किया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है.
साजिश की आशंका: फिलहाल, आग कैसे लगी, ये पता नहीं चल पाया है. लेकिन, इसके पीछे किसी साजिश की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, पुलिस की ओर से इस बारे में अभी कोई बयान नहीं आया है. इस हादसे में जान माल की नुकसान की पुष्टि अभी नहीं हुई है.