रांचीः प्रदेश के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने सोमवार को कहा कि ग्रामीण इलाकों से शहर की कनेक्टिविटी बढ़े, इसके लिए उनका विभाग नई योजना शुरू करने पर विचार कर रहा है. सोरेन ने कहा कि दरअसल कई ऐसे इलाके हैं जहां से ग्रामीणों को लंबी दूरी पैदल चलकर तय करनी पड़ती है. उन इलाकों में बस की कनेक्टिविटी बढ़े इस पर सरकार विचार कर रही है.
चंपई सोरेन ने कहा कि इस बाबत सोमवार को मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में भी चर्चा की गई है. सोरेन ने कहा कि इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कल्याण विभाग और परिवहन विभाग की रिव्यू के दौरान डिपार्टमेंट का पूरा फीडबैक लिया.
मॉडल के रूप में विकसित हो एकलव्य विद्यालय
परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि एकलव्य विद्यालय को मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित किया जाना है. उन्होंने कहा कि आवासीय विद्यालय में भी जो कमियां हैं उन्हें दूर की जाएगी. वेलफेयर डिपार्टमेंट के हॉस्टल के संबंध में उन्होंने कहा कि वहां रहने वाले छात्रों को सिर्फ पढ़ाई पर फोकस करना है. उन्होंने कहा कि सारी कमियां दूर कर ली जाएंगी, ताकि छात्र केवल पढ़ाई और खेल पर फोकस कर सकें. चंपई सोरेन ने कहा कि कई जगह पर स्ट्रक्चर बना हुआ है लेकिन मेंटेनेंस का अभाव है. उन्होंने कहा कि सारी चीजों को सिस्टम में लाया जाएगा और विद्यार्थी किचन की तरफ नहीं जाएं इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा.
14 को होगी बैठक
हाल में केंद्र सरकार के लाए गए मोटर अधिनियम के संबंध में उन्होंने कहा कि कानून लोगों के गले की फांस नहीं बने इसका ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि 14 फरवरी को इस बाबत एक बैठक बुलाई गई है, जिसमें परिवहन से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. साथ ही मोटर अधिनियम पर भी उसी बैठक में चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि इसके अलावा परिवहन से जुड़ी चीजों को व्यवस्थित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सबसे हैरत की बात यह है कि रांची में 18 से 20 हजार ऑटो चलते हैं, लेकिन अगर निबंधन की बात करें उनमें से महज 2335 परमिट लेकर चल रहे हैं यह भी एक बड़ा सवाल है.