रांचीः झारखंड में सियासी उथलपुथल (Jharkhand Political crisis) के बीच आखिरकार तीन बसों पर सवार होकर यूपीए के विधायक और मंत्री रांची से खूंटी के लतरातू पहुंचे. (Bus took out MLAs from CM House) हैं. सीएम हेमंत सोरेन के साथ सत्तारूढ़ दल के विधायक खूंटी के डुमरगाड़ी पहुंचे. माना जा रहा है कि तीन बसों में सवार विधायकों की संख्या 37 थी. सभी विधायकों के साथ सीएम ने भी लतरातू में वीकएंड इंजॉय किया और वहां चार घंटे बिताने के बाद रांची लौट आए.
जानकारी के मुताबिक इन विधायकों को खरीद फरोख्त से बचाने के लिए एक साथ रखा गया है. तीन बसों में सवार होकर मुख्यमंत्री आवास से निकले विधायकों की अगुवाई खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहली बस में सबसे आगे की सीट पर बैठे थे. इनके अलावे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, आलमगीर आलम,अंबा प्रसाद सहित कांग्रेस झामुमो और राजद के विधायक शामिल हैं. इससे पहले सीएम हाउस में मीटिंग के तमाम विधायक लगेज के साथ नजर आए थे. मीडियाकर्मियों के सवाल पर उन्होंने कहीं जाने से इनकार किया था.
बस में सीएम हेमंत सोरेन बिना किसी तनाव के दिख रहे हैं और विधायकों के साथ सेल्फी भी ले रहे हैं. सियासी उथल-पुथल के बीच हेमंत सोरेन और यूपीए अपने विधायकों को एकजुट रखने की कोशिश कर रहा है. यही वजह है कि झामुमो, कांग्रेस और राजद के विधायकों को रांची से बाहर ले जाया गया है. सीएम हेमंत सोरेन विधायकों के साथ खूंटी के डुमरगारी गेस्ट हाउस पहुंचे. वहां पर खूंटी के एसपी समेत कई अधिकारी मौजूद थे.
इससे पहले शनिवार सुबह सीएम आवास में यूपीए विधायकों की बैठक हुई. इस बैठक से पहले ही विधायकों अपनी गाड़ियों में अपने सामान के साथ पहुंचे थे. कहा जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही इसकी तैयारी कर ली गई थी और वॉल्वो बस भी बुक करा लिया गया था. शुक्रवार को हुई बैठक में ही विधायकों को रांची से बाहर जाने के लिए तैयार होकर आने के लिए कहा गया था. सीएम हेमंतसोरेन यूपीए विधायकों के साथ खूंटी शिफ्ट करने के लिए बेहद ही गोपनीय ढंग से अंजाम दिया गया है.