ETV Bharat / state

राज्यपाल के अभिभाषण के साथ आज से शुरू होगा झारखंड विधानसभा का बजट सत्र, कोरोना को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम - बजट सत्र

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र आज से 23 मार्च तक चलेगा. पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा. सत्र के दौरान कोरोना को लेकर तमाम एहतियात बरते जाएंगे. बजट सत्र को लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों ने तैयारी कर ली है.

jharkhand assembly budget session
jharkhand assembly budget session
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 8:38 AM IST

Updated : Feb 26, 2021, 10:56 AM IST

रांची: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. जो 23 मार्च तक चलेगा. सत्र के दौरान कोविड गाइडलाइंस का पूरा ख्याल रखा जाएगा. इसे लेकर सभी इंतजाम कर लिए गए हैं. सत्र के पहले दिन राज्पाल द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण होगा. बजट सत्र के हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं. विपक्ष की विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी है.

ये भी पढ़ेंः इस बार भी बिना नेता प्रतिपक्ष के चलेगा विधानसभा का सत्र! जानिए कहां फंसा हैं पेंच

बजट सत्र के हंगामेदार होने के आसार है. विपक्ष कई मुद्दो को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है. राज्य में बिगड़ती विधि-व्यवस्था, पूर्ववर्ती सरकार के समय बनी नियोजन नीति को को रद्द करने, पंचायत चुनाव में हो रही देरी और वित्तीय वर्ष 2020-21 की बजट राशि खर्च नहीं कर पाने सहित कई ऐसे मुद्दे हैं, जिस पर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है.

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र को लेकर गुरुवार को सत्तापक्ष के विधायक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर जुटे. सीएम ने विधायकों के साथ लगभग दो घंटे तक बैठक की. बैठक में जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के विधायक और सरकार के मंत्री शामिल हुए. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में हुई इस बैठक में बजट सत्र के दौरान सदन में विपक्ष के सवालों का जवाब देने पर रणनीति बनाई गई.

बजट सत्र के दौरान झारखंड सरकार कोरोना काल में किए गए कार्यों को सदन में उपलब्धि के रुप में बताएगी. सरकार सदन में शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास योजना के तहत लोगों को दिए गए रोजगार को बड़ी उपलब्धि मानकर सदन में विपक्ष के हमले का जवाब देगी. सभी विभागों के मंत्री ने विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. बीजेपी के हमले का बचाव करने के लिए सत्तारूढ़ दलों ने पूरी तरह से होमवर्क किया है.

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 23 मार्च तक चलेगा. इस दौरान कोविड-19 महामारी को देखते हुए सभी प्रकार की रैली, जुलूस को प्रतिबंधित कर दिया गया है. डीसी सह जिला दंडाधिकारी और एसएसपी ने इस संबंध में संयुक्त आदेश जारी किया है. इस आदेश के तहत उस क्षेत्र में किसी तरह के जुलूस, रैली, प्रदर्शन, घेराव आयोजित नहीं किए जा सकेंगे. इसके तहत सुरक्षा के दृष्टिकोण से विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा परिसर के 750 मीटर के दायरे में सदर एसडीओ की ओर से निषेधाज्ञा जारी की गई है. यह निषेधाज्ञा 26 फरवरी के सुबह 06ः00 बजे से 23 मार्च तक रात्रि 10ः00 बजे तक लागू रहेगी.

रांची: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. जो 23 मार्च तक चलेगा. सत्र के दौरान कोविड गाइडलाइंस का पूरा ख्याल रखा जाएगा. इसे लेकर सभी इंतजाम कर लिए गए हैं. सत्र के पहले दिन राज्पाल द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण होगा. बजट सत्र के हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं. विपक्ष की विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी है.

ये भी पढ़ेंः इस बार भी बिना नेता प्रतिपक्ष के चलेगा विधानसभा का सत्र! जानिए कहां फंसा हैं पेंच

बजट सत्र के हंगामेदार होने के आसार है. विपक्ष कई मुद्दो को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है. राज्य में बिगड़ती विधि-व्यवस्था, पूर्ववर्ती सरकार के समय बनी नियोजन नीति को को रद्द करने, पंचायत चुनाव में हो रही देरी और वित्तीय वर्ष 2020-21 की बजट राशि खर्च नहीं कर पाने सहित कई ऐसे मुद्दे हैं, जिस पर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है.

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र को लेकर गुरुवार को सत्तापक्ष के विधायक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर जुटे. सीएम ने विधायकों के साथ लगभग दो घंटे तक बैठक की. बैठक में जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के विधायक और सरकार के मंत्री शामिल हुए. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में हुई इस बैठक में बजट सत्र के दौरान सदन में विपक्ष के सवालों का जवाब देने पर रणनीति बनाई गई.

बजट सत्र के दौरान झारखंड सरकार कोरोना काल में किए गए कार्यों को सदन में उपलब्धि के रुप में बताएगी. सरकार सदन में शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास योजना के तहत लोगों को दिए गए रोजगार को बड़ी उपलब्धि मानकर सदन में विपक्ष के हमले का जवाब देगी. सभी विभागों के मंत्री ने विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. बीजेपी के हमले का बचाव करने के लिए सत्तारूढ़ दलों ने पूरी तरह से होमवर्क किया है.

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 23 मार्च तक चलेगा. इस दौरान कोविड-19 महामारी को देखते हुए सभी प्रकार की रैली, जुलूस को प्रतिबंधित कर दिया गया है. डीसी सह जिला दंडाधिकारी और एसएसपी ने इस संबंध में संयुक्त आदेश जारी किया है. इस आदेश के तहत उस क्षेत्र में किसी तरह के जुलूस, रैली, प्रदर्शन, घेराव आयोजित नहीं किए जा सकेंगे. इसके तहत सुरक्षा के दृष्टिकोण से विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा परिसर के 750 मीटर के दायरे में सदर एसडीओ की ओर से निषेधाज्ञा जारी की गई है. यह निषेधाज्ञा 26 फरवरी के सुबह 06ः00 बजे से 23 मार्च तक रात्रि 10ः00 बजे तक लागू रहेगी.

Last Updated : Feb 26, 2021, 10:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.