साहिबगंज: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महादेवगंज में मामूली विवाद में युवक ने अपने चचेरे भाई पर धारदार हथियार से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. बुरी तरह घायल हुए युवक को इलाज के लिए अस्पपात ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई (Brother killed with sharp weapon). घटना गुरुवार की दोपहर की है.
ये भी पढ़ें: साहिबगंज: मुन्ना हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, सात अब भी फरार
जानकारी के अनुसार, मामूली बात के बात पर दो परिवारों आपस में उलझ गए. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट होने लगी. इस लड़ाई में सुरेंद्र साह उसकी पत्नी रेशमी देवी और छोटा भाई श्रीकांत साह पर बजरंगी साह गंभीर रूप से घायल हो गए. उनका आरोप है कि अरुण साह, बजरंगी साह और अंकेश साह ने उनपर हमला किया और घायल कर दिया. जिसके बाद तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहां जांच के बाद डॉक्टर ने श्रीकांत साह को मृत घोषित कर दिया है.
मृतक की भाभी रेशमी देवी ने चचेरे देवर अरुण साह, बजरंगी साह और अंकेश साह पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि लकड़ी चोरी का आरोप लगाते हुए इन लोगों ने उसके पति और देवर के साथ मारपीट की. इस दौरान अरुण साह ने धारदार हथियार से श्रीकांत साह के दाएं सीने पर वार कर दिया. जिससे श्रीकांत गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में उसकी मौत हो गयी. डॉक्टर के अनुसार अत्यधिक रक्तस्राव से श्रीकांत की मौत हुई होगी. श्रीकांत की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है.