रांची: जिले के अंतर्गत आने वाले 7 विधानसभा सीटों पर 7 और 12 दिसंबर को वोटिंग होनी है. इसको लेकर नॉमिनेशन की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. इस बीच जिला प्रशासन की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने और वोटिंग की तैयारियों को लेकर ईटीवी भारत ने डीसी राय महिमापत रे से खास बातचीत की. बातचीत में डीसी ने कहा कि इस बार के चुनाव में वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने के लिए शत-प्रतिशत मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से मतदाता पर्ची घर पर पहुंचाया जा रहा है.
7 विधानसभा सीट के लिए 106 उम्मीदवार हैं मैदान में
लोकसभा चुनाव की तर्ज पर झारखंड विधानसभा चुनाव में पहली बार सी-विजिल और बूथ एप का इस्तेमाल होगा. जिला प्रशासन ने इसके लिए सिंगल विंडो कोषांग का गठन किया है. इस बारे में डीसी राय महिमापत रे ने बताया कि इस बार जिले के शहरी क्षेत्रों में बूथ एप मतदाताओं के लिए मददगार साबित होगा, जिसके माध्यम से लोग बूथ की सभी जानकारियां जान पाएंगे. उन्होंने बताया कि जिले की 7 विधानसभा सीटों के लिए 106 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. चुनाव के दिन मोरहाबादी स्थित स्ट्रॉन्ग रुम से ईवीएम डिस्पैच किया जाएगा और वोटिंग के बाद पंडरा स्थित बाजार समिति के स्ट्रॉन्ग रुम में रखा जाएगा, जिसके लिए जिला प्रशासन ने सभी जरुरी तैयारियां पूरी कर ली है.
घर-घर पहुंचायी जा रही है मतदाता पर्ची
आदर्श आचार संहिता पालन को लेकर प्रशासन की ओर से जिले के कई इलाकों में लगातार सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है, ताकि किसी भी तरह से आचार संहिता का उल्लंघन न हो सके. इस दौरान चुनाव आयोग के सभी दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखा जा रहा है. वहीं, उन्होंने बताया कि इस बार के चुनाव में वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने के लिए शत-प्रतिशत मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से मतदाता पर्ची घर पर पहुंचाया जा रहा है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने एक टॉल फ्री नंबर1950 जारी किया है. अगर किसी भी मतदाता को पर्ची नहीं मिलती है तो वे इस नंबर पर शिकायत कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- शिवसेना-NCP-कांग्रेस ने राज्यपाल को समर्थन की चिट्ठी सौंपी
विधानसभा चुनाव में पहली बार इस्तेमाल होगा वीवीपैट
उपायुक्त ने बताया कि इस चुनाव के दौरान 2.5 लाख से ज्यादा वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा. इससे पहले भी लोकसभा चुनाव के दौरान वीवीपैट का इस्तेमाल किया गया था. इस बार भी लोगों के बीच वीवीपैट के प्रति जागरुकता और जानकारी के लिए अभियान चलाया गया है. जिससे लोगों के प्रति वोटिंग में पारदर्शिता को लेकर विश्वास बढ़ा है और निश्चित रूप से इसका असर इस वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने में होगा. ईटीवी भारत के माध्यम से उपायुक्त राय महिमापत रे ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी परिस्थिति में 7 और 12 दिसंबर को वोट देने के लिए घर से निकलें और मतदान केंद्र पर जाकर वोट करें.