ETV Bharat / state

लालू यादव से मिलने पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता अली खान, घंटों इंतजार के बाद भी नहीं हो सकी मुलाकात - बॉलीवुड अभिनेता अली खान लालू प्रसाद यादव से मिलने केली बंगले पहुंचे

बॉलीवुड अभिनेता अली खान आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने रिम्स के केली बंगले पहुंचे, लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी लालू प्रसाद यादव से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी.

लालू यादव से मिलने पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता अली खान
Bollywood actor Ali Khan arrived to meet Lalu Yadav
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 9:43 PM IST

रांची: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने रिम्स के केली बंगले बॉलीवुड अभिनेता अली खान पहुंचे, लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी लालू प्रसाद यादव से उन्हें मुलाकात की अनुमति नहीं मिली. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण लंबे समय से वह बिहार में थे.

बॉलीवुड अभिनेता अली खान का बयान

कार्यकर्ताओं का लगा था तांता

अभिनेता ने कहा कि वह लालू प्रसाद से मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में हालचाल जानने और उनका आशीर्वाद लेने रिम्स पहुंचे हैं. चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर राजद सुप्रीमो लालू यादव का आशीर्वाद मिला तो जरूर लड़ेंगे. उन्होंने गया के शेरघाटी विधानसभा से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. रिम्स के केली बंगले में लालू प्रसाद से मिलने के लिए आज नेताओं और कार्यकर्ताओं का तांता लगा रहा. इसी कड़ी में बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुके अली खान भी रिम्स के निदेशक बंगले में लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने पहुंचे थे, लेकिन घंटों इंतजार करने के बाद भी लालू प्रसाद यादव से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई.

ये भी पढ़ें-एलएसी पर चीनी सैनिकों का फिर दुस्साहस, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब

सुशांत सिंह राजपूत के मामले पर अभिनेता के विचार

सुशांत सिंह राजपूत के मामले पर अभिनेता ने कहा कि वह एक उभरता हुए कलाकार थे. ऐसे में सीबीआई जांच से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. चारा घोटाला के विभिन्न मामले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने गंभीर बीमारियों का इलाज रिम्स में करा रहे हैं. हालांकि, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लालू प्रसाद यादव को पेइंग वार्ड से रिम्स निदेशक के बंगले में शिफ्ट किया गया है, जहां पर लालू प्रसाद यादव के समर्थक का मुलाकात लगातार होता रहा है. इधर, जेल अधीक्षक ने सोमवार को लालू की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

रांची: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने रिम्स के केली बंगले बॉलीवुड अभिनेता अली खान पहुंचे, लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी लालू प्रसाद यादव से उन्हें मुलाकात की अनुमति नहीं मिली. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण लंबे समय से वह बिहार में थे.

बॉलीवुड अभिनेता अली खान का बयान

कार्यकर्ताओं का लगा था तांता

अभिनेता ने कहा कि वह लालू प्रसाद से मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में हालचाल जानने और उनका आशीर्वाद लेने रिम्स पहुंचे हैं. चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर राजद सुप्रीमो लालू यादव का आशीर्वाद मिला तो जरूर लड़ेंगे. उन्होंने गया के शेरघाटी विधानसभा से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. रिम्स के केली बंगले में लालू प्रसाद से मिलने के लिए आज नेताओं और कार्यकर्ताओं का तांता लगा रहा. इसी कड़ी में बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुके अली खान भी रिम्स के निदेशक बंगले में लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने पहुंचे थे, लेकिन घंटों इंतजार करने के बाद भी लालू प्रसाद यादव से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई.

ये भी पढ़ें-एलएसी पर चीनी सैनिकों का फिर दुस्साहस, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब

सुशांत सिंह राजपूत के मामले पर अभिनेता के विचार

सुशांत सिंह राजपूत के मामले पर अभिनेता ने कहा कि वह एक उभरता हुए कलाकार थे. ऐसे में सीबीआई जांच से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. चारा घोटाला के विभिन्न मामले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने गंभीर बीमारियों का इलाज रिम्स में करा रहे हैं. हालांकि, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लालू प्रसाद यादव को पेइंग वार्ड से रिम्स निदेशक के बंगले में शिफ्ट किया गया है, जहां पर लालू प्रसाद यादव के समर्थक का मुलाकात लगातार होता रहा है. इधर, जेल अधीक्षक ने सोमवार को लालू की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.