रांचीः राजधानी के प्रसिद्ध जगन्नाथपुर मंदिर के मौसीबाड़ी के पास खून के निशान मिलने से सनसनी फैल गई. मौसी बाड़ी के आसपास काफी मात्रा में खून देख कर आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.हटिया डीएसपी धुर्वा थानेदार जांच में जुटे
मौसी बाड़ी के पास रहने वाले कुछ लोगों ने मंदिर के पास एक चप्पल और उसके आसपास के सीढ़ियों और पत्थरों पर काफी मात्रा में खून बिखरा हुआ देख. जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. हटिया डीएसपी और धुर्वा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं. पुलिस ने मौके पर तहसील की टीम को भी बुलाया है. जिससे खून के नमूने की जांच हो सके. खून की जांच के बाद पता चल पाएगा कि ये खून किसी इंसान का है या जानवर का.
ये भी पढ़ें-MCI की टीम पहुंची हजारीबाग, इसी वर्ष मेडिकल की पढ़ाई शुरू करने को लेकर कवायद तेज
हटिया डीएसपी प्रभात रंजन बरवार ने बताया कि इलाके में हर तरफ पुलिसकर्मियों ने खोजबीन की लेकिन किसी भी व्यक्ति या जानवर का शव बरामद नहीं हुआ है. हालांकि किसी चीज के घसीटे जाने के निशान जरूर घटनास्थल से पाए गए है.