रांची: बेड़ो में प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. जहां समीक्षा बैठक में विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि अच्छे काम करने वाले पदाधिकारी कर्मचारी को पुरस्कृत किया जाएगा. वहीं काम नहीं करने वाले को दंडित भी किया जाएगा.
योजनाओं को गति लाने का निर्देश दिए
वहीं ग्रामीण विकास योजना के तहत चल रही सभी प्रकार की योजनाओं को गति लाने का निर्देश दिए. प्रखंड स्थित सभी बैंकों को जरुरतमंद गरीब, मोची, ठाकुर, दर्जी, मलार, तुरी जैसे पेशेवर जाति को ऋण देकर उनका उत्थान करें. कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि अगामी 10 दिसंबर को कृषि मंत्री के बेड़ो में कार्यक्रम को देखते हुए तैयारी करने का निर्देश दिया. अंचल विभाग को निर्देश दिया गया कि ओला बारिश और अन्य कारणों से हुई फसल क्षति, जमीन विवाद, लंबित म्यूटेशन सहित अन्य सभी मामलों को शीघ्र निराकरण करें.
इसे भी पढ़ें-दुमका के किसान नीलगाय से परेशान, कई एकड़ सब्जियों के फसल को किया बर्बाद
ये लोग रहे मौजूद
विधायक ने कल्याण विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, बाल विकास सहित सभी विभागों की समीक्षा किए और आवश्यक निर्देश दिए, विधायक बंधु तिर्की ने जिस विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारियों का कार्य अच्छा होगा उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा. वहीं काम नहीं करने वाले पदाधिकारीयों और कर्मचारीयों को दंडित भी किया जाएगा. मौके पर प्रमुख महतो भगत, बीडीओ विजय कुमार सोनी, बीईओ कलिंद्र साहु, उपप्रमुख धनजय कुमार रॉय, मजकुर सिद्दीकी, विधायक प्रतिनिधि नवल किशोर सिंह, मोदसिर हक सहित सभी विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे.