रांची: ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप में अपना नाम रोशन करने वाले रांची के ब्लाइंड क्रिकेटर सुजीत मुंडा का नाम पारिवारिक विवाद में सामने आ रहा है. सुजीत मुंडा की पत्नी अनिता तिग्गा मंगलवार को रांची के सिविल कोर्ट स्थित डालसा कोर्ट में मध्यस्थता के लिए पहुंची.
इसे भी पढ़ें- Ranchi News: मर्चेंट नेवी के इंजीनियर पर पत्नी ने लगाया प्रताड़ना का आरोप, कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज
दिव्यांग क्रिकेटर सुजीत मुंडा की पत्नी अनिता तिग्गा ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पति उसे मारते पीटते हैं, उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं, इसीलिए वो आवेदन लिखकर शिकायत दर्ज कराई है. हालांकि पूरे मामले पर डालसा द्वारा संज्ञान लेकर दोनों को समझाने का प्रयास किया गया ताकि दोनों के संबंध अच्छे बने रहे. वहीं ईटीवी भारत की टीम ने जब सुजीत मुंडा से बात करने की कोशिश की तो वह इसपर कुछ भी कहने से बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि किसी तरह की कोई परेशानी ना हो और जो भी गलतफहमी हुई है उसे दूर करने की कोशिश की जाएगी.
सुजीत मुंडा के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार कोर्ट में सुजीत मुंडा ने कहा है कि जो भी गलतफहमी हुई है उसे दूर किया जाएगा. फिलहाल इस पूरे मामले पर अभी तक एफआईआर या केस होने की सूचना नहीं है. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (Distric Legal Services Authority) में मामला प्रकाश में आया है. जिसमें मध्यस्थता के माध्यम से शिकायत को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि फिर से दोनों आपस में अच्छे संबंधों के साथ रह सके.
कौन हैं सुजीत मुंडाः दिव्यांग क्रिकेटर सुजीत मुंडा ब्लाइंड क्रिकेट में अपना नाम रोशन कर चुके हैं. वर्ष 2022 में ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप में सुजीत मुंडा ने झारखंड का नाम रोशन करते हुए बेहतर प्रदर्शन किया था. सुजीत मुंडा भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम के लिए वर्ष 2018 से खेल रहे हैं. वहीं वर्ष 2014 से वर्ष 2018 तक सुजीत मुंडा झारखंड की टीम के लिए खेला.