रांची: राजधानी के बीआईटी ओपी क्षेत्र में एक बड़ा हादसा सामने आया है. एक गैराज में गैस टैंकर के पिछले हिस्से में वेल्डिंग के समय टैंकर ही ब्लास्ट कर गया. इस ब्लास्ट में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं. आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जिनमें कुछ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. ब्लास्ट में संजू कुमार मल्लिक नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें: Ranchi News: रांची में सिर्फ 32 रुपये लीटर दूध, ग्राहक बनने के लिए वीआईपी होना जरूरी!
क्या है पूरा मामला: रांची के बीआईटी मेसरा ओपी क्षेत्र के चुट्टू रिंग रोड स्थित वेल्डिंग गैराज में गैस टैंकर फटने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई विस्फोट इतना भीषण था कि 40 वर्षीय संजू के शरीर का एक हिस्सा पूरी उड़ गया. विस्फोट में बीआईटी के ही मोइनुद्दीन और माणिक गम्भीर रूप से घायल भी हुए है , जिनका इलाज रिंग रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कैसे घटी घटना: बीआईटी ओपी प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र के महतो गैरेज में गैस टैंकर में विस्फोट की वारदात सामने आई है, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया है कि महतो गैराज में खराब गैस टैंकर का रिपेयरिंग कराने का काम किया जाता है. जिस टैंकर में विस्फोट हुआ है उसके गैस को खाली करके ही रिपेयरिंग के लिए ही लाया गया था. रिपेयरिंग का काम 4 मजदूर मिलकर कर रहे थे. इसी दौरान टैंकर में विस्फोट हो गया. टैंकर के अंदर थोड़ा बहुत जो गैस बचा हुआ था, उसी की वजह से विस्फोट हुआ.
तीन अस्पताल में भर्ती: टैंकर में हुए विस्फोट में 3 लोग बुरी तरह से जख्मी भी हुए हैं, तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.