रांची/ चाईबासा/ जमशेदपुरः झारखंड के कई शहरों में आज आपातकाल विरोध दिवस मनाया गया. मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. पार्टी द्वारा राज्य भर में आयोजित कार्यक्रम में जहां आपातकाल के दौरान जेल गये और पुलिस की लाठी खाने वाले लोगों को सम्मानित किया गया.
यह भी पढ़ेंः आज ही के दिन 46 साल पहले लगाया गया था आपातकाल
वहीं दिवंगत हो चुके लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी सहित कई नेता उपस्थित होकर लोगों को सम्मानित किया. भाजपा नेताओं ने आपातकाल को काला दिवस बताते हुए कांग्रेस पर संवैधानिक मर्यादाओं का उल्लंघन करने का आरोप लगाया.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि जयप्रकाश नारायण, अटल बिहारी वाजपेई, लालकृष्ण आडवाणी, मोरारजी देसाई और सत्याग्रह संचालन करने वाले अग्रजों के कारण हमारा मौलिक अधिकार बचा हुआ है. उन्होंने कहा कि आपातकाल के पूर्व पूरा देश इंदिरा गांधी सरकार के भ्रष्टाचार से तंग आ चुका था. संपूर्ण क्रांति, महंगाई, भ्रष्टाचार और राइट टू रिकॉल की लड़ाई लड़ी जा रही थी.
यह भी पढ़ेंः आपातकाल : कब, क्यों, कैसे, कितनी बार...जानिए सबकुछ
इंदिरा ने सत्ता बचाने के लिए देश पर काला कानून आपातकाल थोप दिया. इस दौरान विपक्षी दल के एक लाख से ज्यादा नेताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, जहां पुलिसिया दमन और बर्बरता की पराकाष्ठा की गई.
उन्होंने कहा कि देश में आज भी आपातकाल लगाने वालों का डीएनए जिंदा है जिन्हें ना तो लोकतंत्र, प्रजातंत्र, लोकतांत्रिक संस्थाओं और न ही संवैधानिक संस्थाओं पर भरोसा है. कांग्रेस की नीति नीयत और नेतृत्व को लोकतंत्र पर विश्वास नहीं है. कांग्रेस को इसके लिए आज के दिन प्रायश्चित दिवस मनाकर जनता से क्षमा मांगनी चाहिए.
बाबूलाल मरांडी ने साधा निशाना
भाजपा विधायक दल के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आपातकाल में संघर्ष करने वाले नेताओं को याद करते हुए कहा कि आपातकाल के विरोध में सर्वाधिक भारतीय जनसंघ और आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने संघर्ष किया. आज उनके संघर्ष का फल है कि देश में पुनः लोकतांत्रिक व्यवस्था बहाल हुई.
कांग्रेस की तानाशाही का प्रतिफल: दिनेशानंद गोस्वामी भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह कार्यक्रम के संयोजक दिनेशानंद गोस्वामी ने कार्यक्रम की प्रस्तावना पढ़ते हुए कहा कि आजादी की दूसरी लड़ाई आपातकाल के दौरान लड़ी गयी. भारतीय इतिहास के लिए 25 जून काला दिन है. इंदिरा ने सत्ता की लोलुपता में विपक्षी नेताओं से लेकर सत्याग्रह करने वालों, अखबार व पत्रकारों पर जुल्म के इंतहा बरसाया था.
चाईबासा में भी किया गया विरोध
चाईबासा में भाजपा जिला कार्यालय में आपातकाल विरोध दिवस मनाया गया. आपातकाल के दौरान जेल गए चाईबासा के सम्मानित सज्जनों को सम्मानित किया गया. इस दौरान राजकुमार नेवटिया एवं विजय अग्रवाल को अंग वस्त्र, शॉल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया. राजकुमार नेवेटिया ने कहा कि जुलाई 1975 को मुझे गिरफ्तार कर हजारीबाग जेल भेज दिया गया था.
जमशेदपुर में काला दिवस मनाया गया
आपातकाल के विरोध में भाजपा जमशेदपुर महानगर ने शुक्रवार को काला दिवस मनाया. साकची स्थित जिला कार्यालय में महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेताओं ने आपातकाल को भारतीय इतिहास का सबसे काला अध्याय बताते हुए लोकनायक जयप्रकाश नारायण को स्मरण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया.
इस अवसर पर आपातकाल के दौरान जेल गए पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत कई लोकतंत्र सेनानियों ने आपातकाल के अनुभव साझा किए. रघुवर दास ने आपातकाल के समय जेल में यातनाएं झेलने वाले अश्विनी कुमार अवस्थी, राम पुकार पांडेय एवं मुन्ना रजक को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया.
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि 25 जून, 1975 की मध्यरात्रि में लगाये गए आपातकाल भारतीय लोकतंत्र का सबसे कलंकित अध्याय है. इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा, कुलवंत सिंह बंटी, जिला महामंत्री अनिल मोदी व अन्य मौजूद थे.