हजारीबाग: भारतीय जनता पार्टी चुनाव को लेकर अपनी रणनीति बना रही है. हजारीबाग में बीजेपी के झारखंड चुनाव प्रभारी सह पार्टी उपाध्यक्ष ओम माथुर का एक दिवसीय दौरा शनिवार को संपन्न हुआ.
इस दौरान ओम माथुर ने 11 विधानसभा के कोर कमेटी सदस्यों के साथ बैठक की, तो देर शाम विधायक मनीष जयसवाल के कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क साधा. इस दौरान उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया साथ ही साथ झारखंड में पहले चरण में हुए चुनाव के हर सीट पर जीत का भी दावा किया.
11 विधानसभा के कोर कमेटी के साथ बैठक
जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे चुनावी तापमान भी बढ़ता जा रहा है. राजनीतिक दल अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए बैठकों का दौर भी तेज करते जा रहे है. हजारीबाग में झारखंड के चुनाव प्रभारी ओम माथुर ने 11 विधानसभा के कोर कमेटी प्रभारियों के साथ मैराथन बैठक की और अहम निर्देश भी दिए.
ये भी देखें- महात्मा गांधी की हत्या कांग्रेस ने कराई, ज्यूडीशियल कमीशन बनाकर जांच होगी तो सच सामने आ जाएगा: निशिकांत दुबे
कार्यकर्ताओं को दिया टिप्स
ओम माथुर ने पार्टी को कैसे जीत दिलाना है, इसे लेकर टिप्स भी दिया. देर शाम विधायक मनीष जायसवाल के कार्यालय में बैठक की और कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क साधा और उन्हें भी टिप्स दिया. उन्होंने कहा कार्यकर्ता ही चुनाव को जीत में तब्दील कर सकते है. आप लोग हर रोज वोटरों से मुलाकात करें और उन्हें पार्टी योजना के बारे में जानकारी दें.
इस दौरान ओम माथुर ने कहा कि आज जिन-जिन विधानसभा में चुनाव हुआ है. वहां हम जीत दर्ज कर रहे है. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार केएन त्रिपाठी के हथियार लहराने के मामले पर भी टिप्पणी किया और कहा कि उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाता है.
ये भी देखें- झारखंड विधानसभा चुनाव: पहले चरण में दांव पर बीजेपी के मंत्री से लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष तक की साख
राष्ट्रहित की राजनीति करती है BJP
वहीं, हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि 5 सालों के कार्यकाल में मनीष जायसवाल ने विकास की लंबी लकीर खींची है और यह उन्हें मंजिल तक पहुंचाएगा. उन्होंने कहा कि जब भी वोटर मतदान केंद्र में जाते है, तो वह एक और राष्ट्रहित की राजनीति करने वाली पार्टी के बारे में सोचते है, तो दूसरी ओर वैसी पार्टी जो सत्ता के भूखे हैं और परिवारवाद की राजनीति करते है, उनके बारे में सोचते है. ऐसे में वोटर राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए बीजेपी पर बटन दबाते है.