ETV Bharat / state

बीजेपी चलाएगी मेरा बूथ कोरोना मुक्त अभियान, लोगों को मिलेगी मदद

author img

By

Published : Apr 20, 2021, 8:13 PM IST

झारखंड में कोरोना तेजी से फैल रहा है. ऐसे में बीजेपी ने मेरा बूथ कोरोना मुक्त अभियान चलाने के फैसला लिया है. इसके तहत लोगों को चिकित्सकीय परामर्श, दवा, सेनेटाइजर, मास्क आदि की सहायता पहुंचाई जाएगी. 21 अप्रैल से इस कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी.

bjp-will-run-mera-booth-corona-mukt-campaign-in-jharkhand
बीजेपी चलाएगी अभियान

रांची: झारखंड में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए बीजेपी ने मेरा बूथ कोरोना मुक्त अभियान चलाने के फैसला लिया है. इसके तहत लोगों को चिकित्सकीय परामर्श, दवा, सेनेटाइजर, मास्क आदि की सहायता पहुंचाई जाएगी. बीजेपी ने 24X7 कोविड हेल्पलाइन नंबर 8102925807 जारी कर 21 अप्रैल से निशुल्क सहायता पहुंचाने का निर्णय लिया है.

इसे भी पढ़ें: झारखंड में 22 से 29 अप्रैल तक लॉकडाउन

बीजेपी कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूरे प्रदेश में 'सेवा ही संगठन - अभियान 2' के तहत मेरा बूथ कोरोना मुक्त की शुरुआत 21 अप्रैल से करने जा रही है. इसके तहत लोगों को चिकित्सकीय परामर्श, दवा, सेनेटाइजर, मास्क वितरण समेत कई तरह की सहायता दी जाएगी. प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश के निर्देशानुसार राज्य में कोविड-19 संक्रमण के कारण उत्पन्न हुई भयावह परिस्थितयों में राज्य की पीड़ित जनता के सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए कई सेवा कार्य प्रारंभ किया जा रहा है.


ये डॉक्टर देंगे बीजेपी की ओर से नि:शुल्क परामर्श

  • डॉ तुषार आर्य- 9334152192
  • डॉ महेश- 9431628295
  • डॉ रामजी प्रसाद-9576127347, डॉ सुनील अग्रवाल 9937460669

संक्रमित परिवारों को मिलेगी मदद

आदित्य वर्मा ने बताया कि निजी, सरकारी स्वास्थ केन्द्रों और अस्पतालों में उपलब्ध बेड, वेंटिलेटर और सामान्य बेड आदि की सुविधाओं के बारे में लोगों को आवश्यक सूचना और सहायता भी पार्टी द्वारा दी जाएगी, जिनके घरों में सभी सदस्य संक्रमित हो गए हैं, या बाजार से दवा लाने के लिए कोई व्यक्ति नहीं है, उनके घर तक आवश्यक दवा पहुंचाने की भी व्यवस्था पार्टी करने जा रही है. उन्होंने कहा कि 21 अप्रैल से प्रदेश के सभी जिलों में हेल्पलाइन नंबर जारी कर स्थानीय स्तर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के ओर से कोविड- 19 संक्रमण से पीड़ित परिवार को चिकित्सकीय परामर्श, दवा आदि घर तक पहुंचाई जाएगी.

इसे भी पढ़ें: देश में कोरोना से उत्पन्न भयावह स्थिति का जिम्मेवार केंद्र सरकार: डॉ रामेश्वर उरांव

प्रवासी मजदूरों की सहायता

प्रवासी मजदूरों को हर संभव सहायता जिला और मंडल स्तर के बीजेपी कार्यकर्ता हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से उपलब्ध कराएगी. युवा मोर्चा के ओर से सभी जिलों में रक्तदान शिविर का आयोजन कर जरूरतमंद लोगों को ब्लड की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी. महिला मोर्चा द्वारा बड़ी मात्रा में मास्क बनाकर जनता में वितरित किए जाएंगे. इन कार्यों के लिए बीजेपी ने चार सदस्यीय प्रांतीय टोली का गठन भी किया है, जिसमें प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा, सांसद संजय सेठ, विधायक समरी लाल, उत्तरी छोटानागपुर प्रभारी बालमुकुन्द सहाय, सांसद, विधायक और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शामिल हैं.

रांची: झारखंड में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए बीजेपी ने मेरा बूथ कोरोना मुक्त अभियान चलाने के फैसला लिया है. इसके तहत लोगों को चिकित्सकीय परामर्श, दवा, सेनेटाइजर, मास्क आदि की सहायता पहुंचाई जाएगी. बीजेपी ने 24X7 कोविड हेल्पलाइन नंबर 8102925807 जारी कर 21 अप्रैल से निशुल्क सहायता पहुंचाने का निर्णय लिया है.

इसे भी पढ़ें: झारखंड में 22 से 29 अप्रैल तक लॉकडाउन

बीजेपी कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूरे प्रदेश में 'सेवा ही संगठन - अभियान 2' के तहत मेरा बूथ कोरोना मुक्त की शुरुआत 21 अप्रैल से करने जा रही है. इसके तहत लोगों को चिकित्सकीय परामर्श, दवा, सेनेटाइजर, मास्क वितरण समेत कई तरह की सहायता दी जाएगी. प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश के निर्देशानुसार राज्य में कोविड-19 संक्रमण के कारण उत्पन्न हुई भयावह परिस्थितयों में राज्य की पीड़ित जनता के सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए कई सेवा कार्य प्रारंभ किया जा रहा है.


ये डॉक्टर देंगे बीजेपी की ओर से नि:शुल्क परामर्श

  • डॉ तुषार आर्य- 9334152192
  • डॉ महेश- 9431628295
  • डॉ रामजी प्रसाद-9576127347, डॉ सुनील अग्रवाल 9937460669

संक्रमित परिवारों को मिलेगी मदद

आदित्य वर्मा ने बताया कि निजी, सरकारी स्वास्थ केन्द्रों और अस्पतालों में उपलब्ध बेड, वेंटिलेटर और सामान्य बेड आदि की सुविधाओं के बारे में लोगों को आवश्यक सूचना और सहायता भी पार्टी द्वारा दी जाएगी, जिनके घरों में सभी सदस्य संक्रमित हो गए हैं, या बाजार से दवा लाने के लिए कोई व्यक्ति नहीं है, उनके घर तक आवश्यक दवा पहुंचाने की भी व्यवस्था पार्टी करने जा रही है. उन्होंने कहा कि 21 अप्रैल से प्रदेश के सभी जिलों में हेल्पलाइन नंबर जारी कर स्थानीय स्तर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के ओर से कोविड- 19 संक्रमण से पीड़ित परिवार को चिकित्सकीय परामर्श, दवा आदि घर तक पहुंचाई जाएगी.

इसे भी पढ़ें: देश में कोरोना से उत्पन्न भयावह स्थिति का जिम्मेवार केंद्र सरकार: डॉ रामेश्वर उरांव

प्रवासी मजदूरों की सहायता

प्रवासी मजदूरों को हर संभव सहायता जिला और मंडल स्तर के बीजेपी कार्यकर्ता हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से उपलब्ध कराएगी. युवा मोर्चा के ओर से सभी जिलों में रक्तदान शिविर का आयोजन कर जरूरतमंद लोगों को ब्लड की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी. महिला मोर्चा द्वारा बड़ी मात्रा में मास्क बनाकर जनता में वितरित किए जाएंगे. इन कार्यों के लिए बीजेपी ने चार सदस्यीय प्रांतीय टोली का गठन भी किया है, जिसमें प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा, सांसद संजय सेठ, विधायक समरी लाल, उत्तरी छोटानागपुर प्रभारी बालमुकुन्द सहाय, सांसद, विधायक और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.