रांची: हेमंत सरकार के खिलाफ भाजपा ने सड़क पर उतरने का निर्णय लिया है. इसके तहत 21 दिसंबर गुरुवार को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन किया जाएगा. राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार, गिरती विधि व्यवस्था और संवैधानिक संकट को लेकर भाजपा कार्यकर्ता और नेता सड़क पर उतरेंगे. इस दौरान भाजपाई हेमंत सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर सभी जिलों के उपायुक्त को राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपेंगे.
रांची महानगर भाजपा ने की प्रदर्शन की तैयारीः इसी कड़ी में राजधानी रांची में महानगर भाजपा के द्वारा आक्रोश प्रदर्शन की व्यापक तैयारी की गई है. दोपहर के 12 बजे के करीब जिला स्कूल से भाजपा कार्यकर्ता और नेता उपायुक्त कार्यालय की ओर मार्च करेंगे. इस आक्रोश मार्च में स्थानीय विधायक और सांसद के अलावे पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को शामिल होने के लिए कहा गया है. यह जानकारी महानगर भाजपा अध्यक्ष केके गुप्ता ने दी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश भाजपा के आह्वान पर राजधानी में आक्रोश प्रदर्शन की व्यापक तैयारी की गई है. वर्तमान हेमंत सरकार के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता विरोध जताने के लिए सड़कों पर उतरेंगे.
भाजपा के तीन विधायकों का निलंबन जारीः शीतकालीन सत्र के दौरान झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष ने भाजपा के तीनों विधायकों का निलंबित कर दिया है. जिसमें मुख्य सचेतक विरंची नारायण, सचेतक जेपी गुप्ता और विधायक भानु प्रताप शाही को निलंबित किया गया है. विधायकों के निलंबन के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी सदन से लेकर सड़क तक में विरोध जता रही है. मंगलवार शाम राज्यपाल से गुहार लगाने के बाद बुधवार को भी विधानसभा में भाजपा विधायकों ने अपने साथी विधायकों के निलंबन के विरोध में नारेबाजी की. इसके बावजूद उनकी मांग को स्पीकर ने अनसुनी कर दी. गुरुवार 21 दिसंबर तक झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र चलना है. ऐसे में यदि विधानसभा शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन भी भाजपा के तीनों विधायकों का निलंबन वापस नहीं होता है तो यह मुद्दा और भी गर्मा सकता है.
ये भी पढ़ें-
बीजेपी विधायकों का निलंबन हो वापस, नेता प्रतिपक्ष ने स्पीकर से किया आग्रह