रांचीः भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक के पहले दिन बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की अध्यक्षता में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक हुई. प्रदेश भाजपा कार्यालय में करीब ढाई घंटे चली बैठक में अलग-अलग कार्ययोजना पर मंथन किया गया, जिसपर गुरुवार को होने वाली कार्यसमिति की बैठक में मुहर लगेगी.
यह भी पढ़ेंःझारखंड बीजेपी कार्यसमिति की आज से दो दिवसीय बैठक, बनाई जाएगी कार्ययोजना
राजनीतिक प्रस्तावों के अलावा सरकार को घेरने की बनेगी रणनीति
एक जुलाई को प्रदेश कार्यालय में होने वाली कार्यसमिति की बैठक में राजनीतिक प्रस्तावों पर विमर्श किया जाएगा. इसके साथ ही बैठक में हेमंत सरकार की नाकामी को जनता के बीच ले जाने के लिए रणनीति पर चर्चा होगी. पार्टी महासचिव प्रदीप वर्मा और राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने कहा कि हेमंत सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ भाजपा सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी. इसको लेकर बनाई गई कार्ययोजना को कार्यसमिति में स्वीकृत किया जाएगा.
संगठन के कार्यों की समीक्षा
प्रदीप वर्मा ने कहा कि संगठन की ओर से किए कार्यों की भी समीक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर फैल रही भ्रम की स्थिति हो या फिर संविदाकर्मियों को हटाये जाने का मामला. इसके खिलाफ पार्टी आंदोलन करने के लिए रणनीति बनाएगी. बैठक में संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, सांसद कामाख्या प्रसाद ताशा, प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, डॉ प्रदीप वर्मा, उपाध्यक्ष नीलकंठ सिंह मुंडा, गंगोत्री कुजूर, विनोद शर्मा, अपर्णा सेनगुप्ता, समीर उरांव, प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू आदि वरीय नेता उपस्थित होंगे.