रांचीः केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल पर उत्पाद शुल्क घटा दिया है. इससे पेट्रोल 9.5 रुपये और डीजल 7 रुपये सस्ता हो गया है. इसके अलावा गैस सिलेंडर पर भी 200 रुपये की सब्सिडी दी गई है. इधर, केंद्र सरकार द्वारा की गई घोषणा के बाद झारखंड सरकार पर भी एक बार फिर वैट कम करने का दबाव बढ़ने लगा है. इस बीच भाजपा ने राज्य सरकार से वैट कम करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें-ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में सीएम रखेंगे पक्ष, 31 मई को चुनाव आयोग ने बुलाया
इधर केंद्र सरकार के एक्साइज ड्यूटी कम करने के फैसले का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी समेत कई नेताओं ने इसका स्वागत किया है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को प्रदेश भाजपा और राज्य की जनता की ओर से आभार प्रकट किया है. झारखंड भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि इससे जनता को बड़ा लाभ होगा. एक तो पेट्रोल डीजल की खरीद में लाभ होगा दूसरी ओर मालभाड़ा कम होने पर महंगाई भी कम होगी. उन्होंने राज्य सरकार से अपनी हठधर्मिता और बहानेबाजी छोड़कर वैट घटाने की भी मांग की है. उन्होंने कहा कि पिछली बार दीपावली के समय भी केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये उत्पाद शुल्क घटाए थे लेकिन राज्य सरकार ने एक पैसा भी वैट कम नही किया. उल्टे पेचीदे नियम कानून में उलझाकर राहत देने के नाम पर केवल जनता को धोखा दिया.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि जितने पैसे राज्य सरकार की योजना के झूठे प्रचार के लिए विज्ञापन पर खर्च हुए होंगे, जनता को उतनी राहत भी नहीं मिली होगी. इधर, भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि केंद्र सरकार गांव, गरीब, किसान की समर्पित सरकार है. उन्होंने कहा कि छह महीनों में दो बार पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क घटाकर केंद्र सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत दी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को भी वैट घटाने की पहल करनी चाहिए.
झारखण्ड सरकार भी वैट घटाए : अन्नपूर्णा देवी
इधर केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी घटाकर पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में भारी कमी किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने एक बार फिर प्रमाणित किया है कि यह सुननेवाली सरकार है, जनता की जरूरतों और तकलीफों के प्रति संवेदनशील है. इससे पहले नवंबर 2021 में भी दीपावली पर केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में कमी की थी, जिससे पेट्रोल पर छह रुपये से ज्यादा और डीजल पर 12 रुपये से ज्यादा की राहत आम लोगों को मिली थी. इसके अतिरिक्त देशभर में भाजपा की राज्य सरकारों ने भी कीमतों में कमी की थी, लेकिन झारखंड सरकार ने उस समय भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई कमी नहीं की थी.