रांची: राज्य की प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी ने हेमंत सरकार को चेतावनी दी है कि अगर कृषि आशीर्वाद योजना को बंद किया जाएगा तो सड़कों पर उतर कर विरोध किया जाएगा. प्रदेश बीजेपी कार्यालय में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि खबरें आ रही हैं कि कृषि आशीर्वाद योजना को बंद करने की तैयारी की जा रही है, जबकि इससे किसानों को लाभ मिल रहा है. ऐसे में अगर हेमंत सरकार किसानों के अहित की सोचेगी तो पुरजोर विरोध किया जाएगा.
ये भी देखें- हजारीबाग में 10वीं और 11वीं सदी के कई ऐतिहासिक धरोहर मिले, प्रदर्शनी के माध्यम से बताया गया महत्व
उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार ने जन कल्याणकारी योजनाओं पर बजट की राशि खर्च की थी, लेकिन हेमंत सरकार राजस्व वसूली के सबसे महत्वपूर्ण महीने में दिल्ली दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं. जिससे राजस्व वसूली का लक्ष्य पीछे रह गया है. उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी घोषणाएं करके सत्ता में आने वाली हेमंत सरकार अब बहानेबाजी कर रही है. अपने वादों को धरातल पर उतारने में हेमंत सरकार विफल हो रही है, इसलिए खजाना खाली होने का बहाना कर रही है.
वहीं, उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार पिछले सरकार के दौरान किए गए टेंडर को रद्द करने का काम कर रही है. पिछले 5 वर्षों में किए गए कार्यों की जांच करवा रही है. इससे बीजेपी को कोई आपत्ति नहीं है, क्योंकि भ्रष्टाचार पर बीजेपी का जीरो टॉलरेंस है, लेकिन उन्हें अपने 14 महीने के कार्यकाल के सरकार के दौरान किए गए कार्यों की भी जांच करवानी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में हेमंत सरकार बनने के बाद नक्सल घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है और रविवार को लातेहार इलाके के चंदवा रेलवे स्टेशन पर नक्सलियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है, जो इसे साबित करता है.