रांची: झारखंड में अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने में यहां के नेता परहेज नहीं करते हैं. पक्ष-विपक्ष का एक दूसरे पर विवादित टिप्पणी करना कोई नई बात नहीं है. इसकी वजह से राजनीतिक दलों की फजीहत भी होती है. लेकिन फिर भी यह सिलसिला लगातार जारी है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष और जामताड़ा से विधायक इरफान अंसारी पर भी लगातार विवादित बयान देने को लेकर सवाल उठते रहे हैं. एक बार फिर अमर बाउरी के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर प्रदेश बीजेपी ने आपत्ति जताई है.
विवादित बयान पर इरफान मांगे माफी: बीजेपी
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि इरफान अंसारी अनर्गल बयानबाजी के लिए ही जाने जाते हैं. जिस तरह से उन्होंने अमर बाउरी के खिलाफ टिप्पणी की है. इस पर कई संगठनों ने भी आपत्ति जताई है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर अमर्यादित भाषा के प्रयोग के लिए इरफान अंसारी सार्वजनिक रुप से माफी नहीं मांगते हैं तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
इरफान का कांग्रेस ने किया बचाव
बीजेपी जहां इरफान को चेतावनी दे रही है. वहीं प्रदेश कांग्रेस ने अपने विधायक का बचाव किया है. प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम के मुताबिक इरफान अंसारी सोच समझ कर अपनी बातों को रखते हैं. उन्होंने अगर कोई बयान दिया भी है तो सही दिया होगा. शमशेर आलम ने कहा कि इरफान के बयान के लिए बीजेपी दोषी है. क्योंकि उन्हें बयान देने के लिए उकसाया गया है. पार्टी का मानना है कि जब बीजेपी राजभवन को राजनीति का अखाड़ा बनाएगी तो उन्हें सब चीज के लिए तैयार रहना चाहिए. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम ने कहा कि इरफान अंसारी मुखर विधायक हैं. भाजपा विधायक अमर बाउरी भी उनके ऊपर लगातार हमला करते रहते हैं. अगर उसका जवाब उन्होंने दिया है तो इसमें कोई गलत बात नहीं है.
ये भी पढ़ें- विधायक इरफान अंसारी ने दिया विवादित बयान, पूर्व मंत्री अमर बाउरी को बताया साउथ इंडियन गुंडा
इरफान के किस बयान पर सियासत गर्म
दरअसल पूर्व मंत्री सह भाजपा विधायक (Former Minister and BJP MLA) अमर बाउरी ने पिछले दिनों कहा था कि हेमंत सरकार (Hemant Government) में दलितों की जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है और सरकार में दलित परिवार सुरक्षित नहीं है. उसी का जवाब देते हुए इरफान अंसारी ने अपनी सरकार का बचाव किया था और कहा था हमारी सरकार में दलितों पर अत्याचार नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा वे किसी कीमत पर दलितों पर अत्याचार नहीं होने देंगे. इसके साथ ही उन्होंने अमर बाउरी पर तंज कसते हुए विवादित बयान दिया था. उन्होंने अमर बाउरी से कहा तुम अपना चेहरा देखो. अमर बाउरी का चेहरा गुंडा की तरह लगता है और एक गुंडा किसी समाज का हितैषी नहीं हो सकता है. उन्होंने खुलेआम चेतावनी और हिदायत देते हुए अमर बाउरी को दायरे में रहने की चेतावनी दी थी. इरफान के इसी बयान पर झारखंड की सियासत गर्म हो गई है.