रांची: कारगिल विजय दिवस के अवसर पर राजधानी रांची में सुबह से ही कार्यक्रमों का दौर जारी है. मुख्य कार्यक्रम अलबर्ट एक्का चौक पर हुआ, जहां बड़ी संख्या में सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने शहीद जवानों के सम्मान में श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गई.
इसे भी पढ़ें: Video: कारगिल विजय दिवस पर गिरिडीह में निकाली गई तिरंगा यात्रा
लगाए गए भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे: राजधानी के कचहरी चौक से शहीद चौक होते हुए अलबर्ट एक्का चौक तक निकाली गई इस तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. भारतीय सेनाओं की वीरगाथा को बयां करती निकाली गई इस तिरंगा यात्रा के दौरान भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे भी लगाये गये.
भारतीय जवानों ने पाकिस्तान को चटाई थी धूल: तिरंगा यात्रा में शामिल पूर्व स्पीकर और भाजपा विधायक सीपी सिंह ने कहा कि कारगिल के उस युद्ध को देशवासी कैसे भुला देंगे, जिसमें हमारे कई जवानों ने शहीद होकर पाकिस्तान को धूल चटाई. वहीं हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि हमारी सेना सक्षम है और इसका प्रमाण 1999 के कारगिल युद्ध में पाकिस्तान को महसूस हुआ था. इस तिरंगा यात्रा में महानगर भाजपा अध्यक्ष केके पोद्दार, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे.
1999 में हुआ था कारगिल युद्ध: कारगिल युद्ध भारत और पाकिस्तान के बीच 1999 में लड़ा गया था. 60 दिनों तक चले इस युद्ध का समापन 26 जुलाई को हुआ था. जिसमें भारत ने विजय प्राप्त की थी. इस दौरान पाकिस्तान को भारतीय सेना के आगे मुंह की खानी पड़ी थी. इस युद्ध में भारतीय जवानों ने भारत मां की रक्षा में प्राण की आहुति दे दी थी. विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है. कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान में देश में प्रत्येक साल 26 जुलाई को विजय दिवस मनाया जाता है.