रांची: प्रदेश में प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजेपी का तीन दिवसीय पौधारोपण अभियान शुक्रवार से शुरू हो गया है. इसकी शुरुआत प्रदेश में संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने राजधानी रांची के चुटिया मंडल से की. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू भी साथ रहे.
देशभर में बीजेपी पौधारोपण कार्यक्रम के तहत पौधे लगा रही है. इसके साथ-साथ देश के कई राजनीतिक दल और संगठन इस मुहिम में जुड़े हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को रांची में बीजेपी नेताओं ने पार्टी की ओर से शुरू की गई पौधारोपण अभियान को आगे बढ़ाया. बीजेपी का तीन दिवसीय पौधारोपण अभियान की शुरुआत प्रदेश में संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने चुटिया मंडल से की. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू भी मौजूद रहे. जबकि होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने अपने आवासीय परिसर में पौधारोपण किया.
दरअसल, दीपक प्रकाश गुरुवार की शाम दिल्ली से राज्यसभा सांसद की शपथ लेकर लौटे हैं और राज्य सरकार के प्रावधान के अनुसार अगले 14 दिनों तक उन्हें होम क्वॉरेंटाइन में रहना है. पार्टी के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी भी फिलहाल होम क्वॉरेंटाइन में हैं. वहीं पार्टी के प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू समेत अन्य नेताओं ने भी अलग-अलग इलाकों में पौधारोपण किया.
26 जुलाई तक 513 मंडलों में बूथ स्तर तक चलेगा अभियान
अभियान के प्रभारी और बीजेपी के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने बताया कि 3 दिनों तक यह कार्यक्रम प्रदेश भर में चलेगा. उन्होंने बताया कि हर मंडल में 1000 पौधा लगाने का संकल्प लिया गया है. इसी तरह प्रदेशभर में लगभग 5.13 लाख पौधे लगाए जाएंगे. इस अभियान के संबंध प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने बताया कि फलदार और औषधीय गुणों से युक्त पौधे भी लगाए जाएंगे, ताकि आने वाली पीढ़ी को लाभ हो. इतना ही नहीं उन पौधों को लगाने वाले दिन को उनका जन्मदिन मानकर अगले वर्ष उन पौधों का बाकायदा जन्मदिन भी मनाया जाएगा.
कार्यकर्ता पीएम के मन की बात कार्यक्रम में होंगे शामिल
वहीं, हर महीने के अंतिम रविवार को रेडियो से प्रसारित होने वाले प्रधानमंत्री के ‘मन की बात कार्यक्रम' को पार्टी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर भी सुनेंगे. उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रमों से बचाव के सभी आवश्यक मानदंडों का पालन किया जाएगा. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जाएगा. बता दें कि सांगठनिक दृष्टिकोण से प्रदेश में बीजेपी के 26 जिले हैं. जिनमे 513 मंडल हैं. उनसे लगभग 29,400 से अधिक बूथ कमेटियां जुड़ी हुई हैं.
पौधारोपण है जरूरी, आप भी लगाये पौधे
आज के समय में बिगड़ते प्रयावरण संतुलन को देखते हुए पौधारोपण काफी जरूरी है. जब से दुनिया शुरू हुई है, तभी से इंसान और प्रकृति के बीच गहरा जुड़ाव रहा है. पेड़ों से पेट भरने के लिए फल-सब्ज़ियां और अनाज तक लोगों को मिलता रहा है. पेड़ों के बिना धरती पर जीवन की परिकल्पना भी नहीं कि जा सकती है. इनसे जीवनदायिनी ऑक्सीजन भी मिलती है, जिसके बिना कोई एक पल भी जिंदा नहीं रह सकता है. इनसे औषधियां मिलती हैं, पेड़ इंसान की जरूरत है और मानव जीवन का आधार भी. भारतीय समाज और संस्कृति में पेड़-पौधों को पूजा जाता है. ऐसी मान्यता है कि पेड़ों में देवताओं का वास होता है.