रांची: झारखंड हाई कोर्ट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका खारिज होने के बाद प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर बोलने का मौका मिल गया है. ईडी समन को लेकर हमेशा हेमंत सोरेन पर हमला बोलने वाली भारतीय जनता पार्टी ने सलाह देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी के समक्ष जाकर अपनी बात रखनी चाहिए. झारखंड बीजेपी के मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा है कि झारखंड हाई कोर्ट के ताजा फैसले के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि ईडी द्वारा भेजे जाने समन से मुख्यमंत्री को कोई राहत मिलनेवाली नहीं है. ऐसे में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी के समक्ष जाकर अपनी बातों को रखें इसी में भला है.
ये भी पढ़ें: झारखंड हाईकोर्ट ने सीएम हेमंत सोरेन की याचिका की खारिज, जानिए ईडी मामले में अब क्या है उनके पास रास्ता
झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी हमलावर रही है. सरकार के कामकाज को लेकर हमेशा सवाल उठाने में लगी बीजेपी जमीन घोटाला प्रकाश में आने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके परिवार पर हमले तेज करते हुए ईडी की कार्रवाई को सही बताती रही है. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के बाद झारखंड हाई कोर्ट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को राहत नहीं मिलने से कहीं ना कहीं बीजेपी के अंदर फिलगुड है.
हालांकि बीजेपी की आलोचना झेल रहे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार सार्वजनिक मंचों पर ईडी की इस कार्रवाई को विपक्ष की साजिश करार देते हुए केंद्रीय जांच एजेंसी का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाते रहे हैं. हाई कोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे का कहना है कि हाई कोर्ट के आदेश को पढ़ने के बाद पार्टी आगे का रास्ता तय करेगी. उन्होंने कहा कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट भी जाया जा सकता है.