रांचीः तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण ने राज्य सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. ऐसे में प्रदेश की बीजेपी ने सरकार पर उदासीन होने का आरोप लगाते हुए तल्ख टिप्पणी की है. बीजेपी का कहना है कि रिम्स सहित सभी अस्पतालों में वेंटिलेटर की भारी कमी है. गंभीर रूप से बीमार कोरोना मरीज वेंटिलेटर के अभाव में छटपटा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- कोरोना के इलाज की लचर व्यवस्था पर हाई कोर्ट नाराज, कहा- सुनवाई के दौरान अधिकारी खेलते हैं शपथ पत्र का खेल
अस्पतालों में कम पड़ रहे बेड
झारखंड में तेजी से फैल रहे कोरोना ने सरकार के साथ-साथ आम लोगों को मुसीबत में डाल दिया है. राज्य सरकार इस बीमारी से निपटने के लिए भले ही लाख दावे कर ले, लेकिन हकीकत ये है कि राज्य का सबसे बड़ा अस्पताल रिम्स में भी मरीजों के लिए जरूरी सुविधाएं नहीं हैं. अस्पतालों में कम पड़ रहे बेड ने सरकार की पोल खोलकर रख दी है. गंभीर रूप से बीमार कोरोना संक्रमित वेंटिलेटर के अभाव में छटपटा रहे हैं. आम लोगों को हो रही परेशानी पर बीजेपी ने सरकार के कार्यशैली पर तल्ख टिप्पणी की है.
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने राज्य सरकार पर उदासीनता का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यही हाल रहा तो राज्य में हालत और भी खराब हो जाएगी और जनता सड़क पर उतर आएगी. प्रदीप सिन्हा ने कहा कि सरकार का उदासीन रवैया इसी तरह बना रहा तो भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे.