रांची: बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने बंधु तिर्की के बयानों को लेकर कहा है कि उन्होंने सरकार के विभिन्न विभागों में भ्रष्टाचार होने की बात कही है, वह बिल्कुल सत्य बोल रहे हैं, भू-राजस्व विभाग में अंचल से लेकर जिला से लेकर मंत्रालय तक बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार व्याप्त है. उन्होंने कहा कि बीजेपी भी इसी सच को बराबर बोलती रही है.
इसे भी पढ़ें:- झारखंड सरकार का खजाना खाली, विकास के लिए केंद्र सरकार से है उम्मीद: कांग्रेस
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि इसी सरकार के कार्यकाल में पहली बार लोकायुक्त ने सरकारी एजेंसियों से अपेक्षाकृत सहयोग नहीं मिलने के कारण सरकारी अफसरों पर जांच के लिए निजी एजेंसी की मांग की थी, जनता से बड़े-बड़े सपने और झूठे वादे करके सत्ता में आई हेमंत सरकार में कुछ अधिकारी निर्लज्जता से जनता को लूटने में लगे हैं और अब यह बात तो सरकार को समर्थन दे रहे विधायक भी स्वीकार रहे हैं.