रांची: झारखंड के चाईबासा जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से कथित तौर पर शराब बांटने पर बीजेपी ने पार्टी को आड़े हाथों लिया है. राज्य में प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी ने आरोप लगाया कि इस घटना से कांग्रेस के चाल और चरित्र की व्याख्या हो जाती है. बीजेपी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अशोक बड़ाईक ने बुधवार को कहा कि जिस तरह से लगातार कांग्रेस कार्यकर्ताओं का असंवैधानिक क्रियाकलाप सामने आ रहा है, यह बहुत खेद का विषय है. उन्होंने कहा कि चाहे धार्मिक कार्यक्रम हो या आप महापुरुषों से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यक्रम उनमें इस तरह की घटना देखने को मिल रही है.
अशोक बड़ाईक ने कहा कि रविवार को जिस तरह से चाईबासा में भारत छोड़ो आंदोलन की 78वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शराब की बोतलों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फोटो खिंचवाई और सेल्फी ली है, वह सुर्खियां बनी हुई है. उन्होंने कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि अब कांग्रेस का पतन शुरू हो गया है और पार्टी समाप्ति की ओर जा रही है.
इसे भी पढे़ं:- कोरोना महामारी को लेकर सीएम ने जताई चिंता, कहा- पीएम करेंगे कनेक्ट तो बताई जाएगी राज्य की हालत
कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर बांटी गई शराब
दरअसल, रविवार को चाईबासा इलाके में कांग्रेस पार्टी के एक कार्यक्रम में कथित तौर पर नेताओं ने एक दूसरे को शराब बांटी. इतना ही नहीं इससे जुड़ी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. हालांकि कुछ देर के बाद वैसी तस्वीर हटा ली गई, लेकिन इसको लेकर राज्य भर में कांग्रेस राजनीतिक दलों के निशाने पर आ गई है.