रांची: कांग्रेस से राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों, उनके रिश्तेदारों और सांसद से जुड़े कारोबारियों के यहां जारी इनकम टैक्स की छापेमारी में 300 करोड़ से अधिक की नकदी बरामद होने की खबर है. वहीं इस प्रकरण पर भाजपा कांग्रेस पर लगातार हमलावर है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने एक वीडियो क्लिप के साथ प्रेस रिलीज जारी कर कांग्रेस पर निशाना साधा है और मामले की जांच ईडी या सीबीआई से कराने की मांग की है.
भाजपा प्रवक्ता ने गांधी परिवार पर साधा निशानाः भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर अभी भी आईटी रेड जारी है. ऐसे में रकम 500 करोड़ तक जाने की संभावना है. उन्होंने कहा कि सांसद धीरज के ठिकानों पर 400 करोड़ रुपए नगद की रिकवरी के बाद पूरा गांधी परिवार चुप्पी साधे बैठा है. इस पर ना तो सोनिया गांधी कुछ बोल रही हैं, ना प्रियंका गांधी और ना ही राहुल गांधी. उन्होंने कहा कि संभवतः बरामद राशि मनी ट्रेल का भी हो सकता है.
मामले की सीबीआई या ईडी से जांच कराने की मांगः प्रतुल शाहदेव ने आगे कहा कि धीरज साहू को कांग्रेस का अघोषित कोषाध्यक्ष भी कहा जाता है. ऐसे में आईटी रेड में मिली भारी भरकम राशि किसकी है और कैसे इतनी बड़ी रकम धीरज साहू तक पहुंची इसकी ईडी या सीबीआई से जांच करायी जानी चाहिए. भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के घर और ठिकानों में रेड में अब तक करीब 400 करोड़ रुपए कैश रिकवरी की खबर है. यह तब है, जब धीरज साहू के लॉकर और संपत्ति पर इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों की नजर नहीं गई है.
सिद्ध हो गया कि कांग्रेस का हाथ काले धन के साथ है-प्रतुलः झारखंड प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि धीरज साहू के बारे में अक्सर कहा जाता रहा है कि वह कांग्रेस के अघोषित खजांची थे. अगर यह सच है तो फिर मनी ट्रेल की पूरी जांच ईडी या सीबीआई के अधिकारियों को करनी चाहिए.
आज भी जारी है आईटी की रेडः कांग्रेसी राज्यसभा सांसद धीरज साहू के यहां रांची और लोहरदगा आवास पर इनकम टैक्स के अधिकारियों का रेड आज भी जारी है. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के अनुसार करीब 400 करोड़ नकदी आईटी टीम बरामद कर चुकी है और यह आंकड़ा 500 करोड़ के पार जाएगा. ऐसे में बीजेपी इसे कांग्रेस के भ्रष्टाचार से जोड़कर राज्य में एक बड़ा मुद्दा बनाने में जुटी है, ताकि उसका राजनीतिक लाभ लिया जा सके.
ये भी पढ़ें-
सांसद धीरज साहू और उनके परिवार के पास से कैश बरामदगी मामले की ईडी करे जांच- सीपी सिंह