रांचीः ईटीवी भारत ने ऑल इंडिया एससी-एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन के हवाले से मंडल परिचालन प्रबंधक मनोज कुमार सिंह पर बड़ा आरोप लगाने की खबर प्रकाशित की थी. इस खबर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने संज्ञान लेते हुए मामले को ट्विटर के जरिए रेल मंत्री को अवगत कराया गया है.
दरअसल ऑल इंडिया एससी- एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन ने रांची रेल मंडल के मंडल परिचालन प्रबंधक मनोज कुमार सिंह पर कई आरोप लगाए हैं.
कर्मचारियों का कहना है कि आरोप के बाद भी रांची रेल मंडल इन पर कार्रवाई नहीं कर रहा है .ऑल इंडिया एससी- एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन ने कहा है कि लगभग 20 वर्षों से गलत दस्तावेज देकर यह अधिकारी रांची रेल मंडल में ही कार्यरत हैं.
यह भी पढ़ेंः राज्य के विवि में इस सत्र में नहीं होंगे छात्र संघ चुनाव, छात्र संगठन कर रहे हैं चुनाव कराने की मांग
इन पर बोर्ड स्थानांतरण नियम लागू नहीं हो रहा है. वहीं कर्मचारियों को प्रताड़ित करने का आरोप भी एसोसिएशन की ओर से इस अधिकारी पर लगाया गया है.
खबर प्रकाशित होने के बाद रेल मंत्री को दी गई जानकारी. मामले को लेकर खबर प्रकाशित होते ही झारखंड प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता ने संज्ञान लिया है और रेल मिनिस्टर को ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है.