रांचीः पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक ट्वीट किया है. ट्वीट के जरिए उन्होंने केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया है. इस मामले को लेकर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि तेल की कीमतों में केंद्र सरकार का कोई कंट्रोल नहीं है. सोनिया गांधी को इस पूरे मामले को लेकर जानकारी रखनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें- आर्थिक रूप से कमजोर तीरंदाजों को राज्य सरकार ने किया प्रोत्साहित, अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में बिखेरेंगे जलवा
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने सोनिया गांधी पर साधा निशाना
कांग्रेस की केंद्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कच्चे तेल की कीमतों को लेकर एक ट्वीट किया था. इसके साथ ही केंद्र सरकार पर बढ़ते पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर कटाक्ष भी किया. ट्वीट के जरिए कहा गया है कि आज कच्चे तेल की कीमत $50.96 प्रति लीटर है, यानी मात्र 23.43 रुपये प्रति लीटर है. इसके बावजूद डीजल 74.38 और पेट्रोल 84.20 रुपये प्रति लीटर में बेचा जा रहा है. यह 73 साल में सबसे अधिक है.
मामले को लेकर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने सोनिया गांधी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि तेल के बढ़ते और घटते कीमतों को लेकर सोनिया गांधी को सही जानकारी रखनी चाहिए. केंद्र सरकार के हाथों तेल के बढ़ते और घटते कीमतों को लेकर कुछ भी नहीं रहता है. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ही इसका आंकलन किया जाता है. प्रतुल ने सोनिया गांधी को सही जानकारी रखने की सलाह दी है.